बिहार झारखंड के सीमांत गाँव में संयुक्त अभियान चलाकर प्रशासन ने सफलता हासिल की।

 

मिथिलेश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट।

कुटुम्बा औरंगाबाद। आज दिनांक 04/09/2024 हरिहरगंज एवं बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत टंडवा थाना के पुलिस ने बुधवार को अवैध महुआ शराब के खिलाफ साझा अभियान चलाकर कार्रवाई किया है। टंडवा थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने कहा कि टंडवा हरिहरगंज थाना संयुक्त अभियान चलाकर शिकारपूर,कोठिला,कुलहिया, जगदीशपुर गांव के समीप जंगल में अभियान चलाकर आधा दर्जन महुआ शराब भट्टी को नष्ट किया गया है। जावा महुआ शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट किया गया है।  पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि एसआई सतीश गुप्ता,टंडवा थाना के एसआई अमित कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ कोठीला,कुलहिया एवं अन्य गांव जो टंडवा थाना से सटा हुआ है कार्रवाई कि गई है। उन्होंने कहा कि आधा दर्जन भट्टी को नष्ट किया गया है। हरिहरगंज टंडवा रोड शिकारपुर मोड़ के समीप अंतरराज्यीय चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों कि जांच कि गई है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ रोजाना अभियान चलाकर कार्रवाई कि जायेगी।मंगलवार को टंडवा थाना क्षेत्र में नवीनगर थाना क्षेत्र के सौरभ सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया था,जिसका प्रारंभिक उपचार हरिहरगंज सीएचसी में किया गया था। जिसको लेकर भी प्रशासन संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!