भैंसहां पंचायत भवन बस्तीपुर में स्वच्छता ही सेवा के तहत ग्राम सभा का किया गया आयोजन।

डेहरी, रोहतास से रिंटू सिंह की रिपोर्ट ।

ATHNEWS 11 :-पंचायतकर्मी आज से बनाएंगे बायोमेट्रिक उपस्थिति। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर बुधवार को भैंसहां पंचायत भवन बस्तीपुर में स्वच्छता ही सेवा के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। मौके पर पंचायत के मुखिया मंजू देवी चंद्रवंशी ने बताया की सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का समापन किया गया। उसके बाद जीपीडीपी की से संबंधित बैठक हुई। जिसमें ग्राम पंचायत के अन्य कई योजनाओं को लिया गया तथा लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। मुखिया ने बताया कि स्वच्छता कार्यक्रम को नित्य दिन सभी को अपने व्यवहार में लाना होगा तभी जाकर स्वच्छता अभियान सफल होगा।

वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा 2024 के अवसर पर पंचायत द्वारा सराहनीय कार्य करने हेतु मुखिया मंजू देवी को जिला पदाधिकारी उदिता सिंह के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। डीएम द्वारा सम्मानित करने पर ग्राम सभा में लोगों ने मुखिया को बधाई दिया। वहीं जिला में यह पहला पंचायत कार्यालय होगा जहां के सभी कर्मी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करेंगे। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सह जद यू के वरीय नेता विंदा चंद्रवंशी,उप मुखिया लोकनाथ यादव, योगेंद्र चौधरी, बलजीत सिंह, धनंजय सिंह प्रतिनिधि, रविंद्र कुमार, बिहारी चौधरी , रिंकी देवी, पंचायत सचिव रणधीर कुमार पोद्दार, मुकेश कुमार, संजय राम, पंकज साह ,जीविका दीदी सुमित्रा, नीलम देवी, चंदन कुमार सहित अन्य ग्रामीण जन शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!