डेहरी, रोहतास से रिंटू सिंह की रिपोर्ट ।
ATHNEWS 11 :-सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली से टेन प्लस टू तक मान्यता प्राप्त आरएसके पब्लिक स्कूल बस्तीपुर के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर वृहद पैमाने पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं शिक्षक- शिक्षिकाओं की उपस्थिति में विद्यालय के निदेशक आनंद सिंह द्वारा स्कूल परिसर में महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात बस्तीपुर चौक पर सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक तथा नारायणपुर गांव में 7:30 बजे सुबह 8:30 बजे तक पूरे गली मोहल्ले एवं चौक ,चौराहे तथा सार्वजनिक स्थान मंदिर आदि पर विधिवत सफाई किया गया। वहीं डेहरी के थाना चौक पर थाना के सामने मुख्य सड़क पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गांधीजी की जीवनी व स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक तथा स्वच्छता गीत प्रस्तुत किया गया। उसके बाद थाना थाना चौक से मुख्य सड़क की सफाई करते हुए रामारानी चौक पर स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई करते हुए उनकी प्रतिमा पर विद्यालय के निदेशक आनंद सिंह एवं अन्य गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति की गई।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भारत माता एवं गांधी जी के जीवन दर्शन को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया जो काफी सराहनीय रहा। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक आनंद सिंह, प्रधानाचार्य राज नारायण सिंह, प्रेमलता, शर्मा रवि श्रीवास्तव, कृष्ण शर्मा, बिजेंद्र जख्मी, वेणु गोपाल, अखिलेश सिंह,अरुण बादल, डेहरी थाना अध्यक्ष शिवेंद्र कुमार, बस्तीपुर निवासी कृष्णा सिंह, अधिवक्ता मनोज अज्ञानी, नंदकुमार सिंह, प्रो अनिल सिंह , सत्येंद्र कुशवाहा, अख्तर जी पंकज कुमार गुप्ता, मंटू गुप्ता , गोविंद गुप्ता सहित शहर के अन्य कई गणमान्य लोग शामिल थे।