सासाराम:-जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ न्यू स्टेडियम फजलगंज में हुआ. इसका उद्घाटन डीएम नवीन कुमार, डीडीसी विजय कुमार पांडेय, एसडीएम आशुतोष रंजन, सिविल सर्जन डॉ मनीराज रंजन, ओएसडी अभिषेक राज, डीपीओ एसएस शिक्षा विभाग राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा पंकज कुमार आदि ने दीप जला कर किया. इसके बाद आसमान में गुब्बारे उड़ाए गए. हालांकि उक्त कार्यक्रम से पूर्व मार्च पास्ट हुआ, जिसे काफी जल्दी-जल्दी खत्म कर दिया गया. इसके बाद मशाल दौड़ हुआ. मशाल को जिला पदाधिकारी ने जलाया और उसे नेशनल मेडलिस्ट एथलेटिक्स प्रदीप कुमार लेकर दौड़े. इसके बाद नेशनल मेडलिस्ट देवेन्द्र कुमार, बास्केटबॉल शुभम कुमार, योगा की नव्या कुमारी, ममता कुमारी, बॉक्सिंग के हर्षराज आनंद, बैडमिंटन के अमन कुमार लेकर दौड़े और इसके बाद कार्यक्रम सुचारू रूप से चालू हो गया. खेल प्रतियोगिताओं में तीन आयु वर्ग अंडर 14, अंडर 17 तथा अंडर 19 के बालक-बालिका ने 18 खेल विधा एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती, भारोत्तोलन, ताइक्वांडो, रग्बी, बास्केटबॉल, शतरंज, हॉकी बॉक्सिंग, योगा, वुशु एवं क्रिकेट में अपने खेल का मुजाहरा किया. लगभग सभी इवेंट काफी शानदार रहे. जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतिभागी व उक्त स्कूल के प्रधानाचार्य और पीटी टीचर को पुरस्कृत किया जाएगा. कार्यक्रम का संचालन हाई स्कूल चौखंडा चितौली के शिक्षक रजनीश कुमार ने किया. मौके पर अमित कुमार, संयोजक एथलेटिक्स सोनी कुमारी, प्रभात पाठक, नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, प्रेम प्रकाश कुमार, वरुण कुमार सिंह, उज्जवल कुमार, शशि प्रताप सिंह (संयोजक बास्केटबॉल), निशांत कुमार (संयोजक बैडमिंटन), शशि मोहन सिंह, पवन कुमार, जय शंकर कुमार, कुश त्रिपाठी, हरेन्द्र सिंह, संजय कुमार आदि उपस्थित थे. साथ ही खेल कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, स्कूलों के प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षक, छात्र-छात्राएं व अभिभावक शामिल हुए. हालांकि खबर लिखे जाने तक इवेंट हो रहे थे.