औरंगाबाद जिले का विकास करना मेरा प्राथमिकता :डॉं संतोष कुमार सुमन।

 

मिथिलेश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट।

कुटुम्बा औरंगाबाद। आज दिनांक 04/09/2024 प्रभारी मंत्री के रूप में भगवान ने मुझे मौका दिया है कि मैं आप सबों के लिए कुछ काम कर सकूं। मैं आप लोगों को यह विश्वास दिलाता हूं अपने राजनीतिक जीवन में मैंने जो कुछ भी सीखा है। वह सब कुछ अपनी पूरी क्षमता के साथ कुटुंबा विधानसभा और औरंगाबाद के विकास में लगाउंगा। उक्त बातें बिहार सरकार के लघु सिंचाई मंत्री सह औरंगाबाद जिला के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बुधवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं तुलसी जयंती के अवसर पर कल्पवृक्ष धाम परता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने कल्पेश धाम परिसर में पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि औरंगाबाद जिला और यहां के लोग मुझे अपने लगते हैं। आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद मुझे आपके लिए काम करने के लिए प्रेरित करता है। मैंने अपने राजनैतिक सफर की शुरुआत कुटुंब विधानसभा से की थी। यह मेरा दुर्भाग्य है कि मुझे कुटुंबा के लोगो की सेवा करने का मौका नहीं मिला। लेकिन मैं अभी हारा नहीं हूं मुझे विश्वास है कि मुझे माता गजना मईया, माता सतबहिनी और कल्पवृक्ष धाम का आशीर्वाद मिलेगा और हमारी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव जीतकर आपकी सेवा करेंगे।

*1700 साल पुराने कल्पवृक्ष धाम मेला को मिले राजकीय दर्जा*
कल्पवृक्ष धाम समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कल्पवृक्ष धाम परिसर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेला को राजकीय दर्जा तथा धाम परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए विशेष पैकेज की मांग की। इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि उत्तर कोयल नहर के दक्षिणी भूभाग के किसान सिंचाई की समस्या से जुझते रहते हैं। इसके लिए उन्होंने लिफ्ट इरीगेशन की मरम्मती की मांग की।
लोगों की मांगों को सुनने के बाद प्रभारी मंत्री ने कहा कि कल्पवृक्ष धाम महोत्सव को राजकीय दर्जा दिलाने के लिए उपमुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री जिससे भी बात करना हो उनसे बात करूंगा और इसी वर्ष राजकीय दर्जा दिलाने का प्रयास करूंगा। वहीं लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम के बारे में कहा कि अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द प्रशासनिक स्वीकृति दिलाने का प्रयास करूंगा। कल्पवृक्ष धाम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात वे कुटुंबा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्रवण भुइयां के आवास एवं वरदान हॉस्पिटल अंबा के डायरेक्टर के आवास पर कार्यकर्ताओं से शिष्टाचार मुलाकात की। इस मौके पर एमएलसी दिलीप सिंह, कमलेश सिंह, पूर्व एमएलसी राजन सिंह, पूर्व प्रमुख अरुण सिंह, अशोक सिंह, विरेंद्र पांडेय, भीम सिंह, प्रेम भुइयां, अरविंद राम, बीडी तिवारी, रंजीत भगत, सुनील पांडेय, महाराज मेहता, अजय मेहता, डॉ. विरेंद्र मेहता, पंकज पासवान, निर्भय पासवान, जदयू जिला महासचिव विरेंद्र मेहता आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!