अमलतास में गांधी और शास्त्री जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

 

डेहरी,रोहतास से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।।  ……….

ATHNEWS 11 :-इन्द्रपुरी स्थित अमलतास कॉलेज ऑफ एजुकेशन में गांधी और शास्त्री जयंती की पूर्व संध्या पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी सदस्यों ने सत्य, न्याय और अहिंसा को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा प्राप्त की

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य और सभी सहायक प्राध्यापकों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करके की गई। प्राचार्य ने अपने संबोधन में भावी शिक्षकों और जनसामान्य से अपील की कि वे महात्मा गांधी के बताए सत्य, न्याय और अहिंसा के मार्ग पर चलें। असि० प्रोफेसर जगमोहन चौधरी ने गांधी जी के योगदान पर विचार व्यक्त किए, जबकि बी० एड० की छात्रा स्वाति पांडेय ने कविता और संबोधन के माध्यम से गांधी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।

विशेष कार्यक्रम के तहत पीपीटी द्वारा भारत की स्वतंत्रता में गांधी जी की भूमिका पर आधारित वीडियो का प्रसारण किया गया। असि० प्रोफेसर अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने वर्तमान समय में गांधी जी की प्रासंगिकता पर चर्चा करते हुए गांधी विचारधारा को अपनाने की प्रेरणा दी। असि० प्रोफेसर राजेश्वर विश्वकर्मा ने कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस पूरे आयोजन को सचिव श्रीमती रतना चौधरी के निर्देशन में संपन्न किया गया, जिसमें प्राचार्य डॉ. सिंह ने नेतृत्व किया। कार्यक्रम का संयोजन असि० प्रोफेसर अखिलेश कुमार श्रीवास्तव और राजेश्वर विश्वकर्मा ने किया, जबकि अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में प्राध्यापक रोशन कुमार, शशि कुमार शेखर, पृथ्वी राज, अभिषेक पाठक, नंदू कुमार, सुमंत पाण्डेय और विद्यासागर की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम में डी० एल० एड० और बी० एड० के प्रशिक्षुओं ने भारी संख्या में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!