कोटेदार संघ ने अपनी समस्या के निदान हेतु भरी हुंकार।

नगर बाजार से परवेज़ आलम की रिपोर्ट।

एटीएच न्यूज़ 11 :-आदर्श कोटेदार वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश संघ के कप्तानगंज ब्लाक की मासिक बैठक ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मद करीम के नेतृत्व में संपन्न हुआ बैठक में कोटेदारों ने कमीशन वृद्धि को लेकर चर्चा किया कि कमीशन ₹200 प्रति कुंतल या₹30000 मानदेय कोटेदारों को दिया जाए और वितरण मशीन खराब होने पर कोटेदार से कोई भी शुल्क ना जमा कराया जाए अगर विजन टेक कंपनी द्वारा कोटेदार से कोई भी शुल्क जमा करती है तो कंपनी के विरोध में जाने को हम सभी कोटेदार बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कंपनी की होगी अगर उपभोक्ता खाद्यान्न अपने से वंचित रहा और प्रदेश के आह्वान पर माननीय विधायक व सांसद महोदय वह सभी जन प्रतिनिधियों को एक विज्ञापन कमीशन वृद्धि के संबंध में पूरे प्रदेश में कोटेदारों द्वारा दिया जाएगा ।जिससे हमारी बातों को लोकसभा और विधानसभा पहुंचे ताकि हमारे कमीशन वृद्धि को माननीय मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री जी द्वारा बढ़ाया जा सके मौके पर दीप नारायण राय प्रदेश उपाध्यक्ष ,सुरेंद्र यादव जिला महामंत्री, मोहम्मद करीम ब्लॉक अध्यक्ष ,राम प्रकाश चौधरी, कमलेश चौधरी ,राम बुझारत, अजय दुबे जितेंद्र तिवारी, मेहंदी हसन ,राम शब्द ,सियाराम, बाबूराम पांडे, उमाशंकर, संदीप ओझा ,आदि कोटेदार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!