पीड़ित आशा बहू निर्मला तिवारी ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार-पढ़े खबर क्यों ?

 

थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.

ATHNEWS 11 GROUP कप्तानगंज / बस्ती – कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मेंढौवा में कार्यरत आशा बहू निर्मला तिवारी ने पुलिस अधीक्षक , जिलाधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है । आशा बहू ने आशा संगिनी शिवा शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाया है । आशा बहू निर्मला तिवारी ने कहा कि आशा संगिनी शिवा शुक्ला आये दिन आशा बहुओं से जबरन धन उगाही के प्रयास में जुटी रहती है और अवैध वसूली करने में असफल होने पर नौकरी छुड़वाने की धमकी देती है एवं मारने – पीटने तथा फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देती रहती है जिसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज के समस्त डाक्टर , समस्त कर्मचारी , समस्त आशा बहू परेशान हैं ।
आपको बता दें कि दिनांक – 28-08-2024 को समय लगभग – 02.15 बजे आशा बहू निर्मला तिवारी गर्भवती महिला को एम्बुलेंस से कप्तानगंज सीएचसी पर इलाज कराने के लिए गई थी । सीएचसी कप्तानगंज पर आशा संगिनी शिवा शुक्ला टहल रही थी । आशा बहू निर्मला तिवारी के साथ गर्भवती महिला को देखकर आशा संगिनी ने कमीशन / अवैध धन मांगने लगी और आशा बहू ने जब आशा संगिनी को कमीशन / अवैध धन से मना कर दिया तो आशा संगिनी भद्दी – भद्दी गालियां देने लगी और झगड़ा करने पर अमादा हो गई । आशा संगिनी के साथ में पुत्र अमिष कुमार व अभिनाश कुमार थे । सीएचसी गेट पर तीनों लोगों ने मिलकर आशा बहू निर्मला तिवारी को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लात – घूसों से मारा पीटा । पिटाई से घायल आशा बहू जमीन पर गिर पड़ी और जोर – जोर से शोर मचाई आस पास के लोगों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंच कर आशा बहू की जान बचाई । पीड़ित आशा बहू ने कप्तानगंज थाने पर तहरीर दिया है । आशा बहू निर्मला तिवारी के तहरीर पर कप्तानगंज पुलिस जांच में जुट गई है । उक्त प्रकरण में कप्तानगंज प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार दूबे ने बताया कि तहरीर आशा बहू और आशा संगिनी दोनों की तरफ से तहरीर मिला है और जांच की जा रही है । जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!