ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट ।
कोटया /पिपराटान्ड :- झारखंड के पलामू जिले के पांकी प्रखंड अंतर्गत पगार पंचयात के कोटया के ग्रामीण जानता सदियों से विकास के अभाव में जीते चले आ रहे है। लोगो की माने तो यहाँ बिदरा मुख्य सड़क से ग्राम कोटया तक जाने की जो रास्ता है वो कभी भी बनी ही नहीं थी । वैसे तो प्रखंड से लोहरसी और बिदरा के बिच की सड़क भी दम तोड़ चुकी है। जहाँ विकास का प्रथम चरण सड़क को हीं कोई सरकारी अनुदान नही बिल्कुल अनाथों की भांति जर्ज़र छोड़ दिया गया है । सड़क के नाम पर बस गड्डे ही गड्डे बने पड़े है । मुख्य सड़क का ये हाल है तो सुदूर गांव को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति तो बद् से बद्तर कितनी होगी इसका अंदाजा भी लगाना भी मुश्किल है। वैसे में कोटया निवासी अमित कुमार सिंह इन ग्रामीणों में उम्मीद और विकास की नई आभा का कार्य कर रहे है। जिनके नेतृत्व में बिदरा और कोटया को जोड़ने वाली लगभग 2 किलोमीटर की मुख्य मार्ग का जीर्णोद्धार कार्य ग्रामीणों के मदद से पुरा हुआ। ग्रामीणों की माने तो हम तो उम्मीद ही छोड़ दिये थे इस कीचड और पथरीली दुर्गम मार्ग को अपनी किस्मत मान चुके थें । लेकिन हमारे गाँव के समाज के प्रति सदा भला विचारक के विचार और साथ से यह दुर्गम रास्ता आज सुगम बन पाया । जिसमे कोई भी सरकारी अनुदान नही मिली । जो लगातार 40 घंटे के जे सी बी के साथ ग्रामीण जनता के कड़ी मेहनत से पुरा हो सका । जिसमे कुल 300 ट्रिप मोरन लगी । वहीं दूसरी ओर कोटया के आम जनो के सहयोग से हीं की समस्या का भी तेलवाही अहरा के पास की ट्रांसफर्मर को भी ठीक करवाया गया। मौके पर अमित कुमार सिंह , अभिनाश चौहान , शिवप्रकाश चौहान , वीरेंद्र चौहान , सुरेंद्र चौहान एवं अन्य ग्रामीण जनता मौज