देवी मंदिर में माथा टेक कर सभा को किया संबोधित आखिर वह समाजसेवी कौन है आइए जानें है खबर के माध्यम से।

गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

 

एटीएच न्यूज़ 11:-भाजपा युवा नेता रामाशीष यादव ने शुक्रवार को बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गावों में जनसम्पर्क अभियान चलाया। सर्वप्रथम उन्होंने बेलहथ में जनसम्पर्क किया। जहां सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। बेलहथ देवी मंदिर में माथा टेक कर जनसम्पर्क की शुरुआत की। मंदिर से निकल कर उन्होंने जनसभा को सम्बोधित किया। तत्पश्चात सोनपुरा, बरवाडीह, नारायनपुर, बनकट शिव स्थान, खरौंधा, जयनगरा, मोखापी, रानाडीह, सुंडीपुर आदि इलाकों में भ्रमण कर लोगों के साथ संबंध बनाते हुए संवाद स्थापित किया। ग्रामीणों ने भी उन्हें जबरदस्त समर्थन देते हुए उनपर स्नेह लुटाया। जनसम्पर्क के दौरान आयोजित अनेकों सभाओं में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।

इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए रामाशीष यादव ने कहा कि बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र को यहीं के कुछ लोगों ने लूटा है। हमारे पूर्वजों ने यहाँ के जल, जंगल, जमीन को संरक्षण किया। परंतु लुटेरों ने धरती माता के सीने को चीर कर यहाँ के खनिजों को लूट लिया। हमारे द्वारा संरक्षण किए गए सोना रूपी बालू को महंगे दामों पर बेचा गया परंतु स्थानीय लोगों को इससे कोई फायदा नहीं पहुंचा। यहाँ के लोग सिर्फ श्रमिक बन कर रह गए हैं। न लोगों का विकास हो पाया, ना ही उनके जीवन स्तर में बदलाव आया।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था के मजबूत होने से सभी काम अपने आप होने लग जाएंगे। इसलिए सबसे पहले शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाइये। उन्होंने भविष्य में बिश्रामपुर को सरकारी शिक्षा का हब बनाने हेतु तैयार की गईं परियोजनाओं को लोगों के सामने प्रदर्शित किया। विकास परियोजना को देखकर लोगों ने खूब तालियाँ बजाईं। बिश्रामपुर विधानसभा के लोग रामाशीष यादव को उम्मीद की नई किरण के रूप में देख रहे हैं।

जनसम्पर्क में रघुवीर यादव, गणेश यादव, नरेश यादव, उदेश चौधरी, दशरथ साव, बैद्यनाथ राम, असरेश पाल, शिवनाथ चौधरी, सीताराम साव, मनोज चौधरी, राजेश पाल, परशु राम, प्रयाग चौधरी, सुशील कुमार, प्रिंस कुमार ठाकुर, सतेंद्र प्रजापति, करीमन राम, तूफानी मेहता, सुशील यादव, अभिनाश कुमार, रामाशीष पासवान, अभय यादव, अजय पासवान, सतेंद्र यादव, अनिल विश्वकर्मा, विक्रम चौधरी, संजय साव, शंकर राम सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!