गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के बरडीहा प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बरडीहा गांव स्थित जमा दो उच्च विद्यालय के समीप वट वृक्ष के पास मुख्य सड़क की स्थिति नारकीय हो गई है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के बरडीहा प्रखण्ड में कई सड़कों की स्थिति जर्जर है। जब मुख्य सड़क की स्थिति ऐसी दयनीय है तो अन्य सड़क की बात ही अलग है। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक ने 10 वर्षों में जो विकास किया है, उसका नमूना है उक्त सड़क। आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने युवा समाजसेवी सह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी विनीत कुमार के नेतृत्व में सड़क पर ही धान की रोपाई कर दी। विनीत कुमार ने कहा कि 10 वर्षों के कार्यकाल में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में विकास कार्य धरातल पर शून्य है। बरडीहा प्रखण्ड की जनता इसी मुख्य सड़क से आवागमन करती है। विकास के नाम पर यह जर्जर व नारकीय सड़क हास्यपद है। उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में सोंच समझकर योग्य, कर्मठ व जुझारू नेता को ही जनता वोट करेगी। उक्त सड़क पर धान की रोपाई करने वालों में पूर्व मुखिया भरदुल विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, प्रदीप, सोनू, विकास, अशोक सहित दर्जनों ग्रामीणों का नाम शामिल है।