रिश्वत ले भाग रहे लेखपाल को दौड़ाकर पकड़ा एंटी करप्शन की टीम ने ..पढ़े खबर कैसे ?

थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.

ATHNEWS 11 GROUP  :- उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से एक गजब का मामला सामने आया। यहां घूस लेने के बाद एंटी करप्शन टीम को देख भागते लेखपाल को टीम ने दौड़ाकर पकड़ा । इस दौरान लेखपाल जमीन पर गिर गया। उसकी टीम के जवान से गुत्थमगुत्थी और पटका-पटकी होने लगी। लेखपाल खुद को छुड़ाने की कोशिश करता रहा। इसी बीच टीम के अन्य लोग भी पहुंच गए।

टीम की सक्रियता से घूसखोरों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही हो रही है। ताजा मामला अम्बेडकर नगर का है। यहां महरुआ थाने के खंडहरा गांव में तैनात लेखपाल जितेंद्र वर्मा को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी टीम ने लेखपाल को पकड़ने का प्लान बनाया। टीम अंबेडकरनगर आई। गांव के पास संदीप ने लेखपाल जितेंद्र को 10 हजार रुपए थमाए। इसी दौरान एंटी करप्शन की टीम जितेंद्र को पकड़ने के लिए आगे बढ़ी। टीम को देखकर लेखपाल जितेंद्र भागने लगा।

टीम के एक कर्मी ने लेखपाल को दौड़ा दिया। वह करीब 200 मीटर भाग पाया था कि पकड़ा गया। वह जमीन पर गिर गया। दोनों में कुश्ती की तरह पटका-पटकी होने लगी। बमुश्किल लेखपाल पकड़ में आया। इसी दाैरान टीम के अन्य लोग भी वहां आ गए। इसके बाद एंटी करप्शन टीम आरोपी लेखपाल को थाने ले गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!