संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती.
कुदरहा, बस्ती: कुदरहा ब्लाक के छरदही गांव में बना पानी की टंकी की सप्लाई चार वर्ष से ठप्प है। जल निगम विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के लापरवही का भेट चढ जाने से विगत चार वर्षों से जलापूर्ति ठप्प है। विभाग मरम्मत के नाम पर चार माह पहले पानी के टंकी की रंगाई-पुताई करा कर धन तो खारिज कर लिया लेकिन ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया नही हो सका।
नीर निर्मल परियोजना के तहत 800 किलो लीटर की क्षमता वाले वाटर टैंक का निर्माण 4.98 करोड़ की लागत से जल निगम विभाग द्वारा ग्राम पंचायत छरदही में हुआ था। जिससे ग्राम पंचायत छरदही, जिभियाव, कुदरहा, उजियानपुर व बैसिया कला में मिलाकर 37 किलोमीटर लंबी पाईप लाइन बिछाकर 2200 कनेक्शनधारी उपभोक्ताओ को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना था। जलापूर्ति वर्ष शुरू हुये एक वर्ष बीता नही कि राम जानकी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया। जिसमें सड़क के किनारे पड़ी मुख्य पाइपलाइन छरदही, जिभियाव, कुदरहा व बैसिया कला में जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गया और तभी से आज तक आपूर्ति बहाल नही हो सका। क्षतिग्रस्त पाईप लाइन को ठीक करने के लिए राम जानकी मार्ग के चौड़ी करण कर रहे कार्यदायी संस्था को धन दिया लेकिन वह भी पानी के साथ बह गया और कार्य नही हुआ।
ग्रामीण संतोष दुबे ने बताया कि पेय जल आपूर्ति वर्ष 2018 में शुरु हुआ तो बड़ी खुशी हुई कि अब शुद्ध पेयजल मिलेगा और आरओ मशीन का काम नही लगेगा। लेकिन जल निगम विभाग के कर्मचारी महज धन खपाने में जुटे है न कि आपूर्ति बहाल करने में। हाल ही मे विभाग ने टंकी की साफ-सफाई व रंगाई करा कर सो गया और फिर कोई कार्य नही किया।
कुदरहा निवासी बिल्टी पाल ने बताया कि जब से राम जानकी मार्ग का निर्माण कार्य शुरु हुआ तभी से सप्लाई बंद हैै। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत किया लेकिन अधिकारी चुप्पी साधे तमासबीन बने हुए।
उजियानपुर निवासी रविंद्र अग्रहरी ने बताया कि शुद्ध पेय जल मिलने से जल जनित बीमारीयां दूर हो रही थी लेकिन दूषित जल पीने से बीमारियां लोगों को घेर रही है। जेई प्रभावित क्षेत्र होने के बाद भी लोगो को पेयजल नशीब नही हो रहा है।
क्षेत्र के सगुन अग्रहरी, दुर्गा अग्रहरी, बिजली गोस्वामी, रब्बाक अली, तसौवर, अनिल अग्रहरि, सजन अग्रहरी, दिनेश अग्रहरी, मनोज, श्याम सुंदर, पंकज गुप्ता सहित ग्रामीणों ने बताया कि विभाग कार्यदायी संस्था मे सांठगाठ कर धन खपाने मे लगी है। यदि कर्मचारी कार्य की निगरानी समय से किए होते तो पाइपलाइन का कार्य पूरा हो गया होता और लोगों को शुद्ध किया जल मिलने लगता।
इस संबंध में जल निगम ग्रामीण के अवर अभियंता अश्वनी कुमार भारद्वाज ने बताया कि इस पानी की टंकी से तीन ग्राम पंचायतो को पेयजल अब मिलेगा। जिभियांव और बैसिया कला में टंकी का निर्माण हो रहा है। पंप हाउस का मरम्मत कार्य व रंगा पुताई हुआ है। बरसात के कारण पाइपलाइन का कार्य नहीं हो पा रहा था। अगले माह कार्य शुरू करा दिया जाएगा।