सासाराम:-महायोगी पायलट बाबा का 87 वर्ष के उम्र में देहावसान हो गया. मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका कई दिनों से इलाज चल रहा था. दिल्ली एम्स में पिछले कई महीनों से स्वास्थ्य समस्या को लेकर वह भर्ती थे. जहां सुधार नहीं होता देख, उनके शिष्यों ने मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया था. पायलट बाबा धाम से जुड़े अतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुंबई से उनका पार्थिव शरीर हरिद्वार लाया जा रहा. जहां संत परंपरा के अनुसार उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जायेगी. सासाराम से भी बहुत सारे श्रद्धालु उनकी इस अंतिम यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि महायोगी पायलट बाबा जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर थे. उनके आश्रम हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल, सासाराम और उत्तरकाशी के अलावा कई देशों में हैं. सासाराम में पायलट बाबा धाम की नींव वर्ष 2000 में रखी गयी थी. वह नोखा प्रखंड के बिशुनपुरा गांव के रहनेवाले थे.