ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ :-बस्ती कुदरहा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बगही में भ्रष्टाचार की सीमा चरम पर है इधर मनरेगा मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है उधर कागजों में काम बड़ी तेजी से दिखाया जा रहा है गोलू के खेत से दयाराम के बाग तक केवल कागजों में काम चल रहा है मीडिया की टीम ने पड़ताल किया तो दोनों तरफ गन्ने की फसल लाहलहती हुई दिखाई दे रही है और इधर काम चल रहा है गांव की विकास हो ना हो लोग अपनी विकास करने में लगे हैं इस बाबत में रोजगार सेवक से जानकारी लेना तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया ग्राम विकास अधिकारी अजय कनौजिया से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि भ्रष्टाचार हम जड़ से उखाड़ देंगे लेकिन हमारे देश में कुछ ऐसे व्यक्ति हैं जो कसम खाकर कहते हैं कि भ्रष्टाचार जितना ही करोगे उतना ही नाम रोशन होगा गांव की जनता चाहे कीचड़ में रहे रास्ता बने या ना बने हमारा तो विकास हो ही रहा है जब चुनाव का समय आता है तो लोग एक-एक परिवार की विकास करने की बात करते हैं चुनाव खत्म होते ही स्वयं अपना विकास करने के लिए तात्पर्य रात दिन एक करके अपनी जेब भरने में लगे रहते हैं खंड विकास अधिकारी कुदरहा से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा बगही जैसे तमाम गांव में बरसात के महीना में चक रोड पटाई का काम चल रहा है जो कि हर तरफ लहलहाती हुई फासले दिखाई देती हैं ऐसे में क्या संभव है की बरसात के महीना में मिट्टी का काम कराया जाएगा.