सासाराम:-जिले में रक्षाबंधन का पर्व उत्साह व उमंग के माहौल में मनाया गया. बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर व आरती कर राखी बांधी. भाइयों ने बहनों को उपहार दिया और आजीवन रक्षा करने का संकल्प लिया. सुबह से ही पर्व को लेकर घरों में विशेष उमंग रहा.भाई व बहन के अटूट बंधन और पारस्परिक विश्वास का पर्व रक्षाबंधन को लेकर सुबह से लेकर शाम तक जिले में रौनक रही.पंचांग के अनुसार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1.30 बजे से रात नौ तक ही था, ऐसे में अधिकांश भाई दोपहर बाद ही बहनों के घर पहुंचे. हालांकि पर्व के उत्साह व व्यवहार को देखते हुए लोगों ने अपनी सुविधानुसार पूरे देर रात तक राखी बंधवाई. त्योहार को लेकर घर-घर में व्यापक तैयारियों की गई थी. दोपहर के बाद ही बहनें पूजन-अर्चन कर भाइयों के आने की इंतजार करती रहीं. इसके बाद थाल सजाकर तिलक लगा व आरती करने के बाद भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर सुख-दुख में साथ निभाने का वचन लिया. भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर हमेशा साथ निभाने का वादा किया. इस दौर मुंह मीठा कराने का दौर भी जारी रहा. छोटी बहनों को उपहार पाने का विशेष इंतजार रहा. इस मौके पर बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था. जो बहनें अपने ससुराल में थीं, भाइयों ने वहां पहुंचकर राखी बंधवाई. बहनों ने भाइयों के लिए इस मौके पर पकवान भी बना रखे थे. राखी बांधने के बाद विभिन्न व्यंजनों को उन्हें प्यार से परोसा और खिलाया.