मुक्तिका पब्लिकेशन द्वारा ऑनलाइन धूमधाम से मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस समारोह।

ATH NEWS 11:-मुक्तिका पब्लिकेशन द्वारा स्वतन्त्रता दिवस पर ऑनलाइन बड़े धुमधाम से “एक शाम तिरंगे के नाम” कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थापक श्री अजय कुमार द्विवेदी जी (कानपुर )उत्तरप्रदेश ने सभी का स्वागत करके कार्यक्रम की शुरुआत की, इसके बाद ममता जायसवाल (रायगढ़ )छत्तीसगढ़ ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। जिसके बाद खुशी प्रजापति(आगरा) उत्तरप्रदेश द्वारा स्वागत गीत गाया गया। जिसके बाद जेसन प्रकाश सिंह उम्र 10 साल द्वारा गोरखपुर यूपी द्वारा देशभक्ति गीत गाया गया। तत्पश्चात स्तुति नेल्सन लखनऊ ने बहुत सुंदर देशभक्ति गीत गाया गया।

डॉ. ऋषिका वर्मा गढ़वाल उत्तराखंड द्वारा बहुत सुंदर स्वरचित कविता पाठ किया। इसके बाद पूजा अवस्थी द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। उसके उपरांत तालिब हुसैन लखनऊ उत्तरप्रदेश द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।जिसके बाद खुशी प्रजापति आगरा उत्तरप्रदेश द्वारा स्वरचित कविता पाठ किया गया।तत्पश्चात ज्योति राठौर विशाखापट्टनम आंध्रप्रदेश बहुत सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया।
उसके बाद दीपिका शर्मा प्रयागराज यूपी द्वारा स्वरचित कविता पाठ किया गया।इसके उपरांत त्रिशा पारिख गुजरात द्वारा बहुत सुंदर स्वरचित कविता पाठ किया गया। अदिति दास मयूरभंज ओडिशा द्वारा  हृदयस्पर्शी कविता पाठ किया गया। जिसके बाद सुरभि श्रीवास्तव फतेहपुर यूपी द्वारा स्वरचित कविता पाठ किया गया। इसके बाद पंकज पाठक धौलपुर राजस्थान ने देशभक्ति से भरी स्वरचित कविता पाठ किया।इसके साथ प्रेम ठक्कर गुजरात एवं संतोषी सिन्हा छत्तीसगढ़ ने भाग लिया।
उसके बाद मुख्य अतिथि आदरणीय श्री नन्द लाल मणि त्रिपाठी “पीताम्बर”  द्वारा मुक्तिका पब्लिकेशन परिवार को आभार जताया तथा उनके इस कार्यक्रम की शुभकामनाएं देते हुए स्वरचित गीत प्रस्तुत किया गया।
अंत में मुक्तिका पब्लिकेशन के संस्थापक श्री अजय कुमार द्विवेदी कानपुर उत्तरप्रदेश द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए, आगे भी इसी प्रकार से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे का आश्वासन दिया एवम सभी को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। आप सभी को बताते चले की आगामी हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर मुक्तिका पब्लिकेशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!