जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, गगन में शान से लहरा अपने हिंदुस्तान का गौरव तिरंगा।

सासाराम :-1947 में हमारा देश आजाद हुआ था. जिसके लिए अपने लाखों लोगों ने अपनी जान की आहुति दी थी. यहीं भारत के गौरवशाली इतिहास को स्वतंत्रता दिवस याद दिलाता है. आज का दिन अपने अतीतों की उपलब्धियों का सम्मान करने का दिन है. जिसको लेकर जिलेभर में उत्साह है. जिससे आज गगन में अपने हिंदुस्तान का गौरव तिरंगा शान से लहरा. इस दौरान शहर से गांव-गांव तक सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा, हम बुलबुलें हैं इसकी, ये गुलसितां हमारा गीत के साथ-साथ सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है. ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा, ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा आदि देशभक्ति गाने व भारत माता की जयकारे गूंजेगा. इसको लेकर जिले के लोग पूरी उमंग के साथ अपने-अपने संबंधित तैयारियां पूरी कर ली है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले के लोगों में काफी उत्साह है, चाहे जिला प्रशासन हो या शैक्षणिक संगठन या सामाजिक संगठन व राजनीतिक पार्टी. हर कोई स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें जिला प्रभारी मंत्री सह भवन निर्माण विभाग मंत्री जयंत राज सुबह करीब नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इस मुख्य समारोह में जिलाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार आदि जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मी सहित कई राजनीतिक पार्टियां के लोग, समाजसेवी, स्कूली बच्चे, पुलिस पदाधिकारी, महिला बटालियन, एनसीसी कैडेट आदि शिकरत करेगे.
सबसे पहले यहां होगा झंडोत्तोलन-
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सबसे पहले जिला व्यवहार न्यायालय सासाराम में सुबह आठ बजे जिला जज अनुज कुमार जैन झंडोत्तोलन करेंगे. इसके बाद जिला विधिज्ञ परिसर में सुबह 8:45 बजे जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार झंडोत्तोलन करेंगे. फिर, न्यू स्टेडियम फजलगंज सासाराम में पूर्वाह्न 09:00 बजे जिले के प्रभारी मंत्री जयंत राज झंडोत्तोलन करेंगे. इसी तरह अन्य जगहों पर झंडोत्तोलन करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. इस दौरान समाहरणालय में जिलाधिकारी नवीन कुमार सुबह 09:45 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं समाहरणालय परिसर स्थित जिला विकास भवन में सुबह 9:55 बजे, जिला जज आवास, नगर निगम कार्यालय में, जिला पर्षद कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, सदर प्रखंड कार्यालय, सदर अस्पताल, वाणिज्य कर विभाग, पीएचईडी, पशुपालन विभाग, बीएसएनएल, नगर थाना, मुफस्सिल थाना, जदयू पार्टी कार्यालय, भाजपा पार्टी कार्यालय, लोजपा पार्टी कार्यालय, रालोसपा पार्टी, सपा कार्यालय, कांग्रेस पार्टी कार्यालय आदि राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय व संगठनों के कार्यालय में झंडोत्तोलन किया जाएगा. इस तरह जिले के सभी 19 प्रखंड कार्यालय परिसर, सभी थाने परिसर, सभी ग्राम पंचायतों सहित महादलित टोला में भी झंडोत्तोलन किया जाएगा.
सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहेगी पुलिस-
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस महकमे सुरक्षा सहित अन्य विधि व्यवस्था को लेकर अलर्ट रहेगा. जिलेभर में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल अपने-अपने संबंधित थाना क्षेत्रों में मुस्तैद रहेंगे. इसके लिए एसपी विनीत कुमार ने किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिले के सभी थानों को अलर्ट व सजग रहने का सख्त निर्देश दिया है.
इन मुख्य मुख्य जगहों पर इतने बजे होगा झंडोत्तोलन-
जिला व्यवहार न्यायालय सासाराम, पूर्वाह्न 8:00 बजे
जिला विधिज्ञ संघ परिसर सासाराम, पूर्वाह्न 8:45 बजे
न्यू स्टेडियम, फजलगंज, सासाराम पूर्वाह्न 09:00 बजे
समाहरणालय, रोहतास (सासाराम) पूर्वाह्न 09:45 बजे
जिला विकास भवन, सासाराम पूर्वाहन 09:55 बजे
जिला परिषद, रोहतास (सासाराम) पूर्वाह्न 10:00 बजे
अनुमण्डल कार्यालय, सासाराम पूर्वाह्न 10:05 बजे
अनुमण्डल पुलिस पदा० सासाराम का कार्यालय पूर्वाह्न 10:15 बजे
नगर निगम, सासाराम पूर्वाह्न 10:20 बजे
पुलिस अधीक्षक, कार्यालय डिहरी पूर्वाह्न 11:00 बजे
पुलिस लाइन, डिहरी पूर्वाह्न 11:15 बजे
महादलित टोला पूर्वाह्न 11:45 बजे
अवधूत भगवान राम महाविद्यालय सासाराम पूर्वाह्न 9:30 बजे
सांस्कृतिक कार्यक्रम, मल्टी पर्पस हॉल, फजलगंज, सासाराम संध्या 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!