फाईनेंस कर्मी के साथ लूट पाट करने वाले गिरोह गये दबोचाये।-पढ़े खबर कैसे?

संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।

 

ATHNEWS 11GROUP:-दिनांक 8/8/2024 को
अलीपुर, बेलागंज एवं पाई बिगहा थानाक्षेत्र से लूटी गई 30,500/- राशि तथा 01 सोने का लॉकेट, लूटने में प्रयोग किया गया 02 मोटरसाईकिल, 02 देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतुस, 02 मिसफायर कारतुस, 02 स्मार्ट गोवाईल फोन एवं 02 कीपैड मोबाईल फोन किया गया बरामद :-
दिनांक-08/08/2024 को वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि ग्राम ज्ञानी बिगहा से पैसा कलेक्शन कर टेकारी शाखा जा रहे थे, तो रास्ते में मेन पावर ग्रिड सादोपुर के पास दो मोटरसाईकिल सवार तीन व्यक्ति मोटरसाईकिल रुकवाकर कट्टा दिखाकर कलेक्शन का 28.180/-रूपया, गले से सोने का लॉकेट, अंगुठी, मोबाईल एवं अन्य कागजात छीनकर भाग गया। इस संबंध में अलीपुर थाना कांड संख्या-112/24, दिनांक-08/08/2024, धारा-309(4) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंम्भ किया गया। पुलिस की कार्रवाई :- गया वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड को गंभीरता से लिया गया तथा इस कांड का उद्‌भेदन करते हुए घटना कारित करने में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक, गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठन का किया गया। जिसमें पुलिस उपाधिक्षक (विधि-व्यवस्था) गया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टिकारी परिविश्यमान पुलिस उपाधिक्षक-सह-थानाध्यक्ष बेलागंज थाना, थानाध्यक्ष अलीपुर एवं अलीपुर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी एवं बेलागंज के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी तथा तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया। उक्त गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर घटना कारित करने में संलिप्त दो अप्राथमिकी अभियुक्त 01. बिट्टु कुमार उर्फ संतन कुमार, पि० संजय पासवान, सा० कोरियामा, 02. शुभम कुमार उर्फ सुजन कुमार, पि० अशोक ठाकुर, सा० बाला बिगहा, दोनों थाना मेन, जिला गया को बेलागंज थानान्तर्गत ग्राम बेला बाजपुरा में छापामारी कर लूटी गई 30,500/- राशि तथा 01 सोने का लॉकेट, लूटने में प्रयोग किया गया एक अपाची मोटरसाईकिल, 02 देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतुस, 02
मिसफायर कारतुस, 01 स्मार्ट मोबाईल फोन एवं 02 कीपैड मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ाये अभियुक्त ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुछताछ में बताया कि हम अपने अन्य साथियों के साथ भाड़ा पर रूम लेकर ग्राम बाजपुरा में रहते है तथा हमलोग घुम-घुम कर मिनी फाईनेंस के कलेक्शन करने वालो का पता करके आर्म्स के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम देते है। पकड़ाये अभियुक्त के निशनदेही पर इस घटना को कारित करने में शामिल एक अन्य अपराधकर्मी 03. सोनु कुमार उर्फ विकास कुमार, पि० शिववचन महतो, सा० नौवगढ़, थाना मखदुमपुर, जिला जहानाबाद को जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नावगढ़ से लूट की घटना कारित करने में प्रयोग किए गए Ronin मोटरसाईकिल एवं 01 स्मार्ट मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ाये अभियुक्त सोनु कुमार उर्फ विकास कुमार के निशानदेही पर 04. गौतम कुमार, पि० मिथलेश पासवान, सा० कमालपुर, थाना मखदुमपुर, जिला जहानाबाद को जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कमलापुर में छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। बरामद आर्म्स के संबंध में बेलागंज थाना द्वारा सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है, कि दिनांक 07/07/2024 को वादी के द्वारा लिखत आवेदन दिया गया कि ग्राम कोरियावा से लोन के पैसा लेकर अपने ब्रॉच मखदुमपुर जा रहे थे, तो रास्ते में समसारा बधार के पास एक मोटरसाईकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्ति द्वारा पिछे से धक्का देकर पिस्टल दिखाकर 1,59,260/- रूपया, मोबाईल एवं अन्य कागजात छीनकर भाग गया था, जिस संबंध में पाई बिगहा थाना कांड संख्या-19/24, दिनांक 07/07/2024, धारा-309(4) बी०एन०एस० दर्ज किया गया था। उक्त कांड में भी पकड़ाए अभियुक्तों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 30/07/2024 को वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि ग्राम दलेलचक से लोन के पैसा लेकर अपने ब्रॉच जा रहे थे, तो रास्ते में वरैनी गाँव के पास एक मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा रूकवाया और पिस्टल दिखाकर 14,6700/- रूपया, मोबाईल एवं अन्य कागजात छीनकर भाग गया था, जिस संबंध में बेलागंज थाना कांड संख्या-465/24, दिनांक 30/07/2024, धारा-309 (4) बी०एन०एस० दर्ज किया गया था। उक्त कांड में भी पकड़ाए अभियुक्तों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है। इस कांड के उद्भेदन, घटना कारित करने में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई सामानों की बरामदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारी कर्मी को पुरस्कृत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम पता:-
बिट्टू कुमार उर्फ संतन कुमार, पि० संजय पासवान, सा० कोरियामा,शुभम कुमार उर्फ सुजन कुमार, पि० अशोक ठाकुर, सा० बाला बिगहा, दोनों थाना मेन, जिला गया। सोनु कुमार उर्फ विकास कुमार, पि० शिववचन महतो, सा० नौवगढ़, गौतम कुमार, पि० मिथलेश पासवान, सा० कमालपुर, दोनों थाना मखदुमपुर, जिला जहानाबाद।
बरामद सामान :-
* लूटी गई राशि में से-30,500/- रूपया,
* सोने का लॉकेट-01
* मोटरसाईकिल-02
* देशी कट्टा-02
• जिंदा कारतुस-01
• मिस्फायर कारतुस-02
स्मार्ट मोबाईल फोन-02
कीपैड मोबाईल फोन-02
पकड़ाये चारो अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास :-

01. शकुराबाद थाना कांड संख्या-145/22, दिनांक-07/07/2022, भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट। धारा-302/379/34
02. अलीपुर थाना कांड संख्या-112/24, दिनांक-08/08/2024, धारा-309 (4) बी०एन०एस० । 03. पाई बिगहा थाना कांड संख्या-19/24, दिनांक-07/07/2024, धारा-309 (4) बी०एन०एस० ।
04. बेलागंज थाना कांड संख्या-465/24, दिनांक-30/07/2024, धारा-309 (4) बी०एन०एस० । 05. भगवानपुर (पटना) थाना कांड संख्या-139/24, दिनांक 09/08/2024, धारा-306(6)/ 109(1)/3(5) बी०एन०एस० एव 27 आर्म्स एक्ट।
06. शकुराबाद थाना कांड संख्या-188/24, दिनांक-05/08/2024, धारा-309 (4) बी०एन०एस० । 07. शकुराबाद थाना कांड संख्या-201/24, दिनांक-12/08/2024, बी०एन०एस० । धारा-304/3(5)

गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर :- पुलिस सहायता नम्बर: 112

गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर 0631-2222634

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!