दूसरे दिन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई भाकियू किसान यूनियन की ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा।

संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती।

कलवारी – किसान यूनियन के राष्ट्रीय नेतृत्व और संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी, सदस्यों के द्वारा सात दिवसीय ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली गई पहले दिन इस यात्रा की शुरुआत शहीद स्थली मुंडेरवा में शहीदों को माल्यार्पण करने बाद निकाली गई ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए कुशौरा बाजार पहुंची जहा पर तिरंगा यात्रा में शामिल लोगो ने रात्रि विश्राम किया दूसरे दिन यह ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा कुशौरा बाजार, से प्रारंभ होकर कलवारी, चकदहा, धनौवा, पाऊ, गातघाट, कुदरहा, होते हुए संतकबीनगर जिले में प्रवेश किया यह तिरंगा यात्रा पौली, सनीचरा, धनघटा, मुखलिसपुर, नाथनगर विश्वनाथपुर होते हुए मैंसिल चौराहे पर पहुंच कर रात्रि विश्राम करेगी फिर सुबह तिरंगा यात्रा वहां से निकलकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी सात दिनों तक मंडल का भ्रमण करने के बाद 15 अगस्त को पुनः किसान शहीद स्थली मुंडेरवा पहुंचेगी जहां पर किसान यूनियन के पदाधकारियों द्वारा झंडारोहण कर देश की आजादी का जश्न मनाकर तिरंगा यात्रा का समापन कर दिया जाएगा।

किसान प्रदीप चौधरी ने बताया कि सरकार को किसानों के हित को देखते हुए किसान आयोग का गठन किए जाने, स्वामीनाथन आयोग के अनुसार फसल मूल्य निर्धारण के समस्याओं का तत्काल समाधान, ब्याज सहित गन्ना मूल्य का भुगतान कराए जाने, बिजली संकट दूर किया जाने, वाल्टरगंज चीनी मिल चलाई जाने, गन्ना किसानों मिल श्रमिकों को बकाया भुगतान कराया जाने, आगामी पेराई सत्र में गाना मूल 500 रुपए किए जाने, सहारा के उपभोक्ताओं का वर्षों से फंसा पैसा दिलाए जाने, छुट्टा पशुओं पर अंकुश लगाए जाने, खाद, बीज, कीटनाशक, और कृषि यंत्रों, से जीएसटी हटाकर छूट का लाभ किसानों के खाते में भेजे जाने, बाढ़ से हुई फसल का सर्वे करा कर मुआवजा दिए जाने, व किसानों के हित को देखते हुए सरकार को जनहित में कार्य करना चाहिए चौधरी ने यह भी बताया की साथ में पर्यावरण को बचाने के लिए किसानों में 500 फलदार पौधे को भी वितरित किया जाएगा जिससे आने वाले समय में भीषण गर्मी से बचा जा सके।

इस तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से परमात्मा चौधरी, हृदयराम वर्मा, पारस गुप्ता, मुन्नू प्रसाद, जटाशंकर पांडेय, रामकिशोर, संतराम, फूलचंद शर्मा, बुधीराम, राम अधार, हरिलाल, राम सुंदर, वंश गोपाल, राम तीरथ निषाद, सहित अन्य लोग भी में शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!