संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP:-गया पुलिस एवं एस०टी०एफ० की त्वरित एवं बड़ी कार्रवाई, चाकंद थाना क्षेत्र अन्तर्गत अवैध हथियार एवं कारतूस की बरामदगी एवं पकड़ाये अभियुक्त की निशानदेही पर मुफस्सिल थाना से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए हथियार तस्कर मोहम्मद अरमान, मो० गोल्डन एवं विपिन विश्वकर्मा को अवैध आर्म्स एवं आर्म्स बनाने में उपयोग किए जाने वाले सामग्री के साथ किया गया गिरफ्तार :- दिनांक-09/08/2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर चाकंद थाना अन्तर्गत चातरघाट कब्रिस्तान के समीप अवैध हथियार की तस्करी करने वाले गिरोह के द्वारा अवैध हथियारों की क्रय-विक्रय की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें पुलिस उपाधिक्षक विधि-व्यवस्था गया, थानाध्यक्ष चाकंद, एस०टी०एफ० के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी तथा चाकंद थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया।
उक्त गठित विशेष टीम प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु चातरघाट के पास पहुँचे तो कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। सशस्त्र बल के सहयोग से पीछा कर तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़ाये तीनों व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम व पता 01. मोहम्मद अरमान, पि० अब्दुल, सा० चातरघाट, 02. मो० गोल्डन पि० मो० इजाबुल, सा० कटहरी, दोनों थाना चाकंद, जिला गया एवं 03. विपिन विश्वकर्मा,पि० बृज नंदन शर्मा, सा० अबगिला देवी स्थान, थाना मुफस्सिल, जिला गया बताया। पकडाये तीनों व्यक्ति का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में 01. मोहम्मद अरमान के पास से 01 देशी पिस्टल, 01 मोटरसाईकिल एवं 01 स्मार्ट मोबाईल, 02. मो० गोल्डन के पास से एक स्मार्ट मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल तथा 03. विपिन विश्वकर्मा के पास से एक मोबाईल बरामद हुआ। पकड़ाये तीनों व्यक्तियों ने पुछताछ में बताया कि हम तीनों अबगिला में अवैध मिनी गन फैक्ट्री चलाते है तथा इसी संदर्भ में आज हथियारो के क्रय-विक्रय के संबंध में यहाँ पहुँचे थे। तत्पश्चात् पकड़ाये व्यक्ति विपिन विश्वकर्मा के निशानदेही पर मुफस्सिल थाना अन्तर्गत ग्राम अबगिला में छापाामरी किया गया। उक्त छापामारी में विपिन विश्वकर्मा के घर का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में 01 देशी कट्टा, 01 अर्धनिर्मित देशी कट्टा, 01 ग्राइडर मशीन, 01 मिनी गन फैक्ट्री में उपयोग होने वाला Hand vice मशीन, 07 रेती, 16 स्पीरिंग विभिन्न साईज के 02 अर्धनिर्मित पिस्टल का ट्रिगर, 01 रिंच, 02 सड़सी, 13 ग्रांइडर ब्लेड, 06 लोहा का पती, 03 वैरल गेज एवं 01 सलाई रिंच बरामद हुआ। तत्पश्चात् पकड़ाये व्यक्ति मोहम्मद अरमान के निशानदेही पर उसके घर चाकंद थानान्तर्गत चातरघाट के पास छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में उसके घर से 01 एक नाली देशी बंदुक, 66 पीस 12 बोर का कारतुस, एवं 190 गोली (315 बोर) का बरामद हुआ।इस संबंध में चाकंद थाना एवं मुफस्सिल थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पकड़ाये तीनों अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी एवं अवैध मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम / पता :-
* मोहम्मद अरमान, पि० अबुल खैर, सा० चातर,
* मो० गोल्डन पि० मो० इजाबुल, सा० कटहरी, दोनों थाना चाकंद,
* विपिन विश्वकर्मा, पि० बृज नंदन शर्मा, सा० अबगिला, थाना मुफस्सिल, तीनों जिला गया।
बरामद सामान :-
* देशी पिस्टल-01
* मोटरसाईकिल-02
* मोबाईल-03
* देशी कट्टा-01 अर्धनिर्मित देशी कट्टा-01 एक नाली देशी बंदुक-01
पीस कारतुस-66
गोली-190 (315 बोर)
अवैध आर्म्स बनाने में उपयोग होने वाला अन्य सामग्री
गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर-0631-22226342
गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर :- पुलिस सहायता नम्बर: 112