मनेंद्रगढ़ /एम सी बी /छत्तीसगढ़ खबरें विस्तार से एस ई सी एल हसदेव क्षेत्र के पालकी माड़ा कालरी में कुमार सानू सिंह एंड कंपनी के साइड इंचार्ज एवं मुंशियों का मनमाना रवैया घर से बुलाकर मजदूरों को वापस करने में मामला प्रकाश में आया है।
कंपनी द्वारा बिना पल्ली सेट किये मजदूरों को कार्य पर आने का संदेश दिया जाता है वही दुसरी ओर ज्यादा संख्या में मजदूरों के आ जाने से वापस कर दिया जाता है जो की गलत है कम्पनी द्वारा ऐसा पहली बार नही किया गया है अनेको बार बिना पल्ली सेट किये मजदूरों को कार्य पर बुलाकर वापस कर दिया जाता है साथ ही कम्पनी अपने मनमाने तरीके से कुछ मजदूरों को एक ही पल्ली मे ड्यूटी दे रहा है जिसके कारण तीनो शिफ्ट मे कार्य करने वाले मजदूरों को कयी परेशानियों का सामना करना पड रहा जोकि कम्पनी के हठधर्मिता को दर्शाता है । मजदूरो द्वारा विरोध करने पर एक ही रटा रटाया जवाब कम्पनी के साईड इंचार्ज और मुंशी द्वारा दे दिया जाता कि ज्यादा आदमी हो गये है इतने आदमी की जरूरत नही है इसलिए वापस किया जा रहा है और एस ई सी एल के अधिकारी कंपनी के द्वारा किए गए कृत्य को देखकर भी नजरंदाज करते हैं ये समझ में परे है जो कि जांच का विषय है।
ए टी एच न्यूज़ 11 से भूपेंद्र केवट की रिपोर्ट।