गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड अंतर्गत राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी के प्राचार्य विद्यानी बाखला को दिनांक 07/08/2024 दिन बुधवार को रिश्वत लेते पकड़ा गया था। जिसे लेकर कांडी राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय के कार्यालय में प्रखंड प्रमुख सह झारखंड प्रमुख संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र पांडेय व कांडी मुखिया विजय राम बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामलाला दुबे, भाजपा नेता विनोद प्रसाद व अन्य युवा समाजसेवी ने एक बैठक कर वरीय पदाधिकारी से मिलने का निर्णय लिया।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह सरासर ग़लत है।जान बुझकर फंसाने की साज़िश रची गई है।
जो इतिहास के पन्नों में पहली बार इस प्रकार की षड्यंत्र रचकर फंसाया गया।
सभी जनप्रतिनिधियों ने मुख्यालय पहुंचकर डीओ व उपायुक्त से मिलकर राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी में हुई अव्यवस्था के निराकरण षड्यंत्रकारी एवं दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई करने एवं तत्काल प्रभाव से हटाने के संबंध में मांग किया।
सभी जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय जागरूक जनता ने एसीबी के द्वारा श्रीमती विद्यानि बाखला दलित आदिवासी महिला प्रधानाध्यापिका की नाटकीय रुप से गिरफ्तारी की निंदा की।
इसे लेकर सभी जनप्रतिनिधियों में काफी आक्रोश देखने को मिला। वहीं मिली जानकारी के अनुसार जांच के क्रम में यह पता चला कि मैडम की गिरफ्तारी बिना कसूर के षड्यंत्र एवं फर्जी आरोप लगाकर कराया गया है।
तत्कालीन कारण यह है कि व्यावसायिक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के खाते में मैडम के द्वारा एवं अध्यक्ष एसएमसी की हस्ताक्षर से बीआरसी में बिल भेजा गया था यह बिल 56000 हजार रुपए धर्मेंद्र कुमार के खाते में वेंडर्स बनाकर भेजी गई थी। यह राशि मैडम ने धर्मेंद्र कुमार से मांग किया गया । उसी पैसे को लेकर साजिश के तहत् धर्मेंद्र कुमार के द्वारा एसबी टीम से मिलकर विद्यानि बाखला को गिरफ्तार कराया गया।
वहीं कांडी प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र पांडेय ने कहा कि डीओ से बात हुई है उन्होंने कहा कि अभिलंब एचएम का प्रभार निरंजन साहू को देने का आदेश दिया गया है और पांच टीचर को अभिलंब हटाने का आश्वासन भी मिला।
मौके पर उपस्थित लोग , कांडी प्रखंड प्रमुख, सह झारखंड संघ प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय,
एसएमसी अध्यक्ष अशोक प्रसाद, कांडी मुखिया विजय राम, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह,विनोद चन्दवंशी, सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता, विनोद राम, बिनोद बिहारी द्विवेदी मंडल अध्यक्ष हरिहरपुर, शशिरंजन दुबे, तथा अन्य कई लोग मौजूद थे।