मिथिलेश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट।
कुटुम्बा औरंगाबाद। आज दिनांक 08/08/2024 आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को हरिहरगंज थाना में अंतरराज्यीय पुलिस पदाधिकारियों कि बैठक हुई। बैठक में नक्सलियों के विरुद्ध साझा अभियान चलाने को लेकर रणनीति बनाई गई। अवैध शराब कि तस्करी रोकने, फरार अपराधकर्मियों कि गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने,सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। छतरपुर एसडीपीओ नौसाद आलम, हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार बिहार के औरंगाबाद के एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में हुई बैठक में पलामू एवं औरंगाबाद जिला के अम्बा थानाध्यक्ष राहुल राज,कुटुम्बा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह, नबीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय, टंडवा थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद शामिल थे। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अंतरराज्यीय पुलिस पदाधिकारियों कि बैठक हुई है, बैठक में नक्सलियों के विरुद्ध साझा अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। हत्या , डकैती, आर्म्स एक्ट में बेल पर बाहर आये अपराधकर्मियों पर विशेष नजर रखने पर चर्चा हुई है। छतरपुर एवं हुसैनाबाद अनुमंडल का क्षेत्र बिहार सीमा से सटा हुआ है जिसको लेकर साझा कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में पिपरा , छतरपुर ,हुसैनाबाद, एवं बिहार के औरंगाबाद जिला के सीमावर्ती थाना अंबा, कुटुंबा, नवीनगर,टंडवा थाना के थानाध्यक्ष उपस्थित हुये थे।