बाढ़ से सैंकड़ों एकड़ खेती हुआ बर्बाद, किसान जिला प्रशासन से कर रहे हैं क्षतिपूर्ति की मांग।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलियारी पंचायत क्षेत्र में रविवार की देर शाम सोन नदी बाढ़ की पानी से सोन तटीय इलाका की सैकड़ो एकड़ में लगाई गई धान मक्का अरहर तील की फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गई विदित है कि रविवार की सुबह से ही सोन नदी का जलस्तर काफी तीव्र गति से बढ़ रहा था जिसको लेकर सोन तटीय इलाका सोनपुरा,बरवाडीह, सुंडीपुर ,बनकट ,कालागड़ा, गांव के लोग बाढ़ की भय से पूरी रात जाग कर विताई सोन नदी की बढ़ते जल स्तर से सोन तटीय इलाका के लोग अपने अपने पालतू मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर रखा बाढ़ की पानी नारायणपुर गांव स्थित पुलिया से होकर बेलहट ,चोका, सोनपुरा ,बरवाडीह ,बलियारी गांव के दोहर में किसानों द्वारा लगाए गए सैकड़ो एकड़ में धान की फसलें जलमग्न हो गया जबकि दर्जनों की संख्या में मोटर व डीजल पंप पानी में डूब गए किसानों द्वारा खून पसीना एक कर्ज ऋण लेकर किसी तरह खेतों में फसल लगाये थे परंतु प्राकृतिक आपदा के कहर ने किसानों की कमर तोड़ दी पिछले वर्ष भी धान की फसलें तैयार होने के कगार पर थी तो बाढ़ की पानी से पूरी फसलें बर्बाद हो गई थी ।इस बार भी किसने की फसल बर्बाद हो गया अपने-अपने खेतों में फसलों को बर्बाद देख कर किसानों के बीच मायुसी छाई हुई है ।स्थानीय किसान भोला मेहता ,दिनेश मेहता, बलियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ललन मेहता ,अरविंद कुमार मेहता, रामप्रवेश चौधरी, धर्मेंद्र मेहता, शिव नारायण मेहता ,विनोद मेहता ,रूपदेव चौधरी ,आलोक चौधरी, महेश चौधरी ,ने जिला प्रशासन से बर्बाद भी फसलों की क्षतिपूर्ति करने का मांग किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!