गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत लोहरगड़ा गांव के पास सोन नदी के टीला में सोन नदी मे जलस्तर को बढ़ने की वजह से झारखंड के गढ़वा जिला व बिहार राज्य के रोहतास जिला के तिऊरा गांव के लोग सोन नदी में फंस गए हैं। सोमवार सुबह से एनडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू किया जाना शुरू हो गया है। बताते चलें कि सोन नदी मे मिट्टी की जमाव की वजह से टीला बन गया है जहां पर लोग खेती बारी के साथ ही साथ रहते भी हैं। जलस्तर में लगातार बढ़ने की वजह से लोहरगड़ा व तिऊरा के लोग बीच नदी में फंस गए हैं। जींस में लोहरगड़ा के 17 व मेरौनी गांव के 2लोग शामिल हैं तथा रोहतास जिला के तिउरा के 21लोग शामिल हैं। सभी फंसे लोग सुरक्षित है तथा मोबाइल फोन के द्वारा सूचना के अनुसार एनडीआरएफ की टीम सुबह सात बजे तक कुछ लोगों को बाहर निकालने में सफल हो गया है ।सभी फंसे हुए लोगों को तिऊरा की ओर से ही निकाला जा रहा है। फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का कार्य जारी है। दूसरी ओर सोन नदी का जलस्तर भी कम होने लगा है । इस मौके पर गढ़वा प्रशासन के लोग रात्रि में ही पहुंच गए थे। स्थानीय ओपी प्रशासन हरिहरपुर के द्वारा सभी फंसे हुए लोगों से बात हो रही है।