संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP:-वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अन्य परीक्षाओं को कदाचार मुक्त रूप से संपन्न कराने हेतु, गया पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से एवं परंपरागत रूप से विशेष निगरानी रखी जा रही है। दिनांक-29/07/2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया को सूचना प्राप्त हुआ कि बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2024 के नाम पर एक व्यक्ति के द्वारा व्हाट्सएप तथा फेसबुक के माध्यम से ठगी किया जा रहा है। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड को गंभीरता से देखेते हुए उक्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठन किया गया। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष साईबर थाना, एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज तथा साईबर थाना, गया के अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल को शामिल किया गया। उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा इस कांड में संलिप्त अभियुक्त कि गिरफ्तारी के लिए तकनीकी अनुसंधान किया गया। जिससे पता चला कि ठगी करने हेतु प्रयोग किये जाने वाले मोबाइल के धारक गुड्डू कुमार, पि० सुदामा प्रसाद, सा० सिद्धपुर, थाना डुमरिया, जिला गया का रहने वाला है। तत्पश्चात उक्त गठित टीम के द्वारा दिनांक-04/08/2024 को आसूचना संकलन कर इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त गुड्डू कुमार, पि० सुदामा प्रसाद, सा० सिद्धपुर, थाना डुमरिया, जिला गया को ठगी करने में उपयोग किये गये 02 मोबाईल के साथ डुमरिया थाना अन्तर्गत ग्राम सिद्धपुर से गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पकड़ाये अभियुक्त ने उक्त ठगी की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए पुछ- ताछ में बताया कि ये व्हाट्एप ग्रुप का लिंक फेसबुक पर डाल कर उस लिंक के माध्यम से अगामी बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2024 के नाम पर 45-46 लोगो से 500-500 सौ अपने फोन पे पर लिये है। इस संबंध में साइबर थाना कांड संख्या-103/24, दिनांक 04/08/2024, धारा-
318(4)/319 (2) बी०एन०एस० एवं 66 (P) It. Act. दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उक्त अपराधकर्मी को गिरफ्तार करने में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत किया जा रहा है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
गुड्डू कुमार, पि० सुदामा प्रसाद, सा० सिद्धपुर, थाना डुमरिया, जिला गया।
बरामद सामान :-
मोबाईल-02
गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर :-
पुलिस सहायता नम्बर :- 112
गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर 0631-2222634