गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत घटहुआँ कला गांव निवासी संतोष चंद्रवंशी का घर बारिश के कारण गिर गया। पूरा परिवार बाल-बाल बच गया। जानकारी देते हुए संतोष चंद्रवंशी की पत्नी मीना देवी ने बताया कि वर्षों से खपड़ैल मकान में पूरे परिवार के साथ रहती हूं। बुधवार को आई बारिश से घर ध्वस्त हो गया। उसके परिवार में कुल 6 सदस्य हैं। सभी बाल-बाल बच गए। मीना ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना व अबुआ आवास योजना की भी सूची में मेरा नाम अंकित है, किन्तु दुर्भाग्य है कि किसी भी योजना के तहत अब तक मुझे आवास का लाभ नहीं मिला। उसने बताया कि मेरे परिवार में केवल मेरे पति ही एक कमाऊ व्यक्ति हैं। साधारण मजदूरी कर किसी प्रकार वे परिवार का भरण-पोषण करते हैं। खुद से घर बनाने से असमर्थ हूँ। उसने मीडिया के माध्यम से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व वरीय पदाधिकारी से सरकारी आवास की मांग की है, जिससे उसके परिवार चैन की नींद सो सकें। चुकी छोटे व ध्वस्त खपड़ैल घर उसके परिवार के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।