सासाराम :-आवास बनाने को लेकर भूमि बंदोस्त के लिए करीब आठ वर्षो से दर दर की ठोकरें व कार्यालयों की चक्कर लगा रहे राम प्रसाद गुप्ता को अब जाकर न्याय मिला है. यह न्याय जिलाधिकारी नवीन कुमार ने अपने द्वितीय अपील की सुनवाई में दी है. मामला शहर के फजलगंज निवासी विद्याचंद साह के बेटे राम प्रसाद गुप्ता का है. जहां उन्होंने करीब आठ वर्ष से पहले आवास बनाने को लेकर भूमि बंदोबस्त के लिए सासाराम अंचल, डीसीएलआर, अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण विभाग आदि कार्यालय का चक्कर लगाते रहे. पर उन्हें कभी भी न्याय नहीं मिला. इसके बाद मामला जिला लोक शिकायत निवारण के माध्यम से डीएम के द्वितीय अपील प्राधिकार में पहुंचा. जहां डीएम ने सुनवाई करते हुए पीड़ित राम प्रसाद गुप्त तत्काल प्रभाव से भूमि बंदोबंस्ती का पर्चा देने का फैसला सुनाया. साथ ही साथ उक्त कार्यों में उदासीनता व लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों सासाराम सीओ, डीसीएलआर को क्लास लगाते हुए जमकर फटकार लगायी. इधर, राम प्रसाद को न्याय मिलते ही खुशी के मारे झूम उठे. उन्होंने खुशी की आंसू भरी आंखों से खुशी जाहिर करते हुए डीएम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया.