गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतरिया पंचायत के शिवरी गांव निवासी लक्ष्मण पाल का मिट्टी का कच्चा घर बुधवार को तेज बारिश में पूरी तरह ध्वस्त हो गया। इस घटना में पीड़ित की पत्नी रवन्ति देवी मिट्टी के नीचे दब गयी। गांव वालों ने किसी तरह मिट्टी के अंदर से निकाले और इलाज के लिए गढ़वा भेजे।इस घटना में रवन्ति देवी का एक पैर टूट गया व कुल्हा में भी गंभीर चोट लगी है। स्थिति गंभीर बना हुआ है। लक्ष्मण पाल उक्त घर में अपने छः सदस्यों के साथ रहते हैं। घर ध्वस्त हो जाने से पूरा परिवार अब बेघर हो गया। उक्त परिवार अपने पड़ोसी उदय पासवान के घर में शरण लिए हुए है। इस बरसात में उसी ध्वस्त घर के बाहर ईंट रखकर खाना बना रहे हैं। इस परिवार को अभी तक सरकार की ओर से किसी भी तरह का आवास का लाभ नही मिला है। अबुआ आवास योजना में भी उक्त परिवार का नाम नही है। प्रखण्ड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पाण्डेय ने पीड़ित परिवार के घर जाकर मुलाकात कर आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए 50 किलो चावल भी उपलब्ध कराया। साथ ही उपायुक्त को लिखित सूचना देकर पीड़ित परिवार को आवास उपलब्ध कराने का बात कहा है। मौके पर पूर्व बीडीसी प्रमोद राम सहित कई लोग उपस्थित थे।