गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- युवा भाजपा नेता एवं केंद्र सरकार के सलाहकार सदस्य रामाशीष यादव आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं। वे लगातार 6 दिनों से जनसम्पर्क यात्रा पर हैं और बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों क्षेत्रवासियों से संपर्क बना चुके हैं।
यात्रा के सातवें दिन सोमवार को उन्होंने बिश्रामपुर विधानसभा के कांडी प्रखण्ड अंतर्गत पतरिया, सरकोनी एवं पतिला पंचायत के ग्राम नवाडीह, सरकोनी देवी धाम, जमुआ, डेमा, सतबहिनी, महुली, सेमौरा एवं पतिला का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान जगह जगह लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने यात्रा के दौरान रामाशीष यादव को अपना समर्थन दिया।
यात्रा के दौरान श्री यादव ने नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर लोगों के साथ संवाद स्थापित किया। सभा सम्बोधन के दौरान वे झारखण्ड सरकार की नीतियों पर रोष प्रकट करते नजर आए। वहीं बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र की बदहाली को लेकर जिम्मेदार लोगों पर भी बिफरे। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड सरकार लगातार हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। युवाओं को झूठा सपना दिखा कर सत्ता में आई यह सरकार हर मुद्दे पर फेल साबित हुई है। भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले सरकार में बैठे लोग आज बालू और जमीन माफिया बने बैठे हैं।
प्रशासनिक अधिकारी भी उन्हीं की भाषा बोल रहे हैं। गरीबों से भी मोटेशन जैसे कामों के लिए भारी रकम वसूली जा रही है। कहा, चुनाव का वक्त आ गया है। झारखण्ड प्रदेश बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है। बिश्रामपुर विधानसभा इसमें सबसे आगे है। ऐसे नेता को चुनिए जी आपकी मिट्टी का होने के साथ भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कस सके।
सोमवार को जनसम्पर्क कार्यक्रम सह यात्रा में उनके साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।