शिक्षा सप्ताह के अंतिम दिवस पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई में सामुदायिक सहयोग दिवस मनाया गया|

हरदोई:-दिनांक 28-07-2024 शिक्षा सप्ताह के अंतिम दिवस पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई में सामुदायिक सहयोग दिवस मनाया गया| इस अवसर पर विद्यालय को पूर्व में विद्यांजलि पोर्टल के माध्यम से सहयोग कर चुकें महानुभावों का माल्यार्पण कर उनका अभिवादन किया गया तथा विद्यालय में उनके सम्मान में एक सम्मान पट्टिका भी लगाई गई जिसमें सहयोग करने वाले व्यक्तियों का विवरण अंकित किया गया है|
इस अवसर पर विद्यांजलि पोर्टल के माध्यम से श्री आदित्य वर्मा के द्वारा एक आयरन रैक, श्री राजू बिन्द के द्वारा एक कपबोर्ड, श्री रामू पाल के द्वारा दो कुर्सियां, डॉ० अर्चना सिंह के द्वारा एक लेज़र प्रिंटर, श्री मान सिंह, श्री महबूबउर रहमान के एवं श्री मेराज अहमद के द्वारा स्टेशनरी भेंट की गई | सभा में उपस्थित अभिभावकों के द्वारा विद्यालय के द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सराहा गया तथा तथा अन्य लोगो ने इस पोर्टल के माध्यम से भविष्य में विद्यालय को सहयोग करने की इच्छा जताई|
प्राचार्य मोहम्मद राशिद ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 22-07-2024 से 28-07-2024 तक शिक्षा सप्ताह मनाया गया| इस कार्यक्रम के सातवें दिन सामुदायिक सहयोग दिवस के रूप में केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया| सामुदायिक सहयोग के लिए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा विद्यांजलि कार्यक्रम चलाया जा रहा है | इस पोर्टल के माध्यम से स्वैच्छिक सहयोग को बढ़ावा मिल रहा है| विद्यांजलि पोर्टल पर इच्छुक व्यक्ति, संस्था विद्यालय को वस्तुओं, सेवाओं आदि में सहयोग करने हेतु विद्यांजलि पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है| पोर्टल पर विद्यालयों को द्वारा आवश्यक वस्तुओ, सेवाओं की मांग को दर्शाया जाता है, जिस पर स्वैछिक सहयोगी आवश्यकतानुसार सहयोग कर सकते है | प्राचार्य ने बतया कि विद्यांजलि पोर्टल पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय द्वारा उल्लेखनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है| उन्होंने सभा में उपस्थित सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया, तथा अन्य लोगों को भी विद्यालय का सहयोग करने हेतु आगे आने का आह्वाहन किया |
इस अवसर पर विद्यालय की श्री संजीब कुमार, श्री अखिलेश कुमार, श्री योगेश्वर सिंह, श्री अभिषेक गंगवार, श्रीमती अर्चना सिंह श्री हरिश्चंद्र आदि उपस्थित रहें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!