सासाराम:-सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत नगर निगम ने शेरशाह सूरी इंटर कॉलेज में क्लास लगायी. शनिवार को शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निगम ने बच्चों को साफ-सफाई का पाठ पढ़ाया. बच्चों को जल जनित व वेक्टर जनित बिमारियों के बारे मे विस्तार से बताया गया. इस अभियान के तहत नगर निगम क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है व लोगों को जागरूक किया जा रहा है. नगर निगम के लोगों ने छात्रों को सफाई अभियान में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू, फाइलेरिया व अन्य वेक्टर जनित बिमारियों के बारे में जानकारी दी गयी. बच्चों को बताया गया कि स्वच्छता नहीं अपनाने से किन-किन बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही साथ यह भी बताया गया कि स्वच्छता अपना कर कैसे बीमारियों को दूर भगा सकते हैं. साथ ही खुद को स्वच्छ व अपने घर और समाज को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलायी गयी. कार्यक्रम मे स्वच्छता पदाधिकारी कुमार अनुगम, स्वास्थ्य विभाग के वीडीसीओ गौरव कुमार, रौशन सिंह, मानसी भारती, स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार व अन्य मौजूद थे.