हरिहरगंज और महराजगंज के जगु चौक का विवाद अभी अभी शांत ही हुआ की उसी जगह पर एक ट्रक की शीशा फोड़ने का मामला प्रकाश में आया।

मिथिलेश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट।

कुटुम्बा औरंगाबाद । आज दिनांक 27/07/2024 हरिहरगंज और औरंगाबाद बिहार के महाराजगंज सीटी से सटे जगू चौक के पास एक ट्रक का शीशा पत्थर से फोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शनिवार सुबह दस बजे कि है। मुहर्रम जुलूस के दौरान जगू चौक के पास दो समुदाय के बीच झडप हुई थी ,उसके बाद से चौंक पर पुलिस बल कि भी तैनाती कि गई है।  ट्रक चालक पप्पू यादव ने बताया कि महराजगंज में सामान खाली करके लौट रहे थे। इसी बीच चौक के समीप किसी घर से पत्थर फेंका गया है जिसमें शीशा टूट गया है। मामले कि सूचना मिलते ही बीडीओ अरविंद बेदिया हरिहरगंज थाना के एसआई सतीश कुमार गुप्ता जगू चौक के पास पहुंचकर मामले कि जांच किया। बीडीओ ने बताया कि घटना स्थल के पास पत्थर नही मिला है, पुलिस बल की भी तैनाती है शीशा कैसे फूटा है मामले की जांच की जा रही है। सतीश गुप्ता ने बताया कि माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण है घटना कैसे हुई है पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!