गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई कांडी के तत्वाधान में शनिवार की शाम तकरीबन साढ़े तीन बजे शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव शम्भू शरण के नेतृत्व में शिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय कांडी के समीप झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक जेइपीसी आदित्य रंजन का आपत्ति जनक व सभी शिक्षकों को अमर्यादित वीडियो व ऑडियो वायरल होने पर शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त किया। वायरल वीडियो में जेइपीसी आदतीय रंजन द्वारा हवाई चप्पल पहनने वाले शिक्षकों को चप्पल से मारने की बात कही गई है। साथ ही ऑडियो में शिक्षकों को अपने व्यक्तिगत राशि से विद्यालय का कार्य कराने की धमकीपूर्ण बात कही जा रही है। वायरल वीडियो में उनके द्वारा कहा गया है की कहीं कोई शिक्षक हवाई चप्पल पर दिख गया, वहीं उसी चप्पल से मारेंगे फिर पहनने लायक नहीं रह जायेगा। प्रखंड सचिव शम्भू शरण ने कहा की असंवैधानिक रूप से सार्वजनिक तौर पर शिक्षकों को चप्पल से मारने की बात कहने वाले ऐसे राज्य परियोजना निदेशक से शिक्षा विभाग को मुक्त कर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के दूषित होने से बचाने के लिए शिक्षकों द्वारा चप्पल में ही विद्यालय पहुंच कर पठन-पाठन करें और जमकर विरोध करें। मौके पर प्रखण्ड सचिव नागेन्द्र चौधरी, देवेन्द्र कुमार तिवारी, सत्येन्द्र कुमार मेहता, अखिलेश लाल सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।