गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- विश्रामपुर विधानसभा के लोकप्रिय युवा भाजपा नेता रामाशीष यादव अपने क्षेत्र में जनसंपर्क यात्रा कर रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि झारखण्ड में वर्तमान सरकार के संरक्षण में भ्रष्टाचार अपने चर्म पर पहुंच चूका है। सरकार मूकदर्शी बनकर अधिकारियों द्वारा किए जा रहे मनमाने वसूली को देख रही है।
उन्होंने कहा कि पलामू क्षेत्र में हम सब नदियों को संरक्षित करने का काम करते आ रहे है लेकिन वर्तमान सरकार के संरक्षण और भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर बालू माफिया नदियों को विलुप्त करने के लिए काम कर रहें है। बालू माफियाओं के बालू उठाव से ही प्रधानमंत्री आवास से मिले गरीबों को घर बनाने पड़ रहें है। जिसके करना गरीब बेघरों को महंगे बालू की खरीदगी करनी पड़ रही है।
रामाशीष यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार घूसखोरी और मनमाने तरीके से लोगों को भ्रमित करने का कार्य कर रही है। ऐसे भ्रष्टाचारी सरकार को खत्म करना है। हम युवाओं को एक जुट होकर राज्य को नई दिशा देने के ओर कार्य करना है।
श्री यादव शनिवार को बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कांडी प्रखंड के कांडी पंचायत के रतनगढ़, हथिया खंड, बिहेरवा, नैनावर, सालेया, दबरिया, पटरिया पंचायत के जातरो, हमराजी, पतरिया, भीवरी, सड़की, पतरिया पंचायत के चौखड़ी एवं नावड़ी में स्थानीय लोगों से मुलाकात किया। इस दौरान नुक्कड़ सभा के माध्यम से जन-जन के बीच अपनी बातों को रखा। जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान श्री यादव को लोगों का अपार स्नेह प्राप्त हुआ।
जनसंपर्क कार्यक्रम में रामाशीष यादव के साथ अखिलेश राम, पिंटू राज, शंकर मेहता, काशीनाथ चौधरी, परमेश्वर चौधरी, रामलाल चौधरी, संतोष चौधरी, रामवंश मेहता, आसरेथ पाल, प्रभु राम, शोशील कुमार, सकेंद्र प्रजापति, लाला पासवान, धर्मेंद्र कुमार रवि, बबलू भारती, सतेश्वर मेहता उपस्थित रहे।