गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के कांडी बाजार निवासी कलाम खान आज भी अपने पांच सदस्यों के साथ फूस के झुगी झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर हैं इस सम्बंध में कलाम खान ने बताया कि मैं सरकारी आवास के लिए कई बार पंचायत के मुखिया बीडीओ और ब्लॉक का चक्कर लगाते लगाते थक चुका हूं फिर भी किसी ने मेरा इस विषय पर कोई पहल नहीं किया जनता दरबार में मैं अबुआ आवास हेतु आवेदन भी दिया इससे पूर्व प्रधान मंत्री आवास योजना के डाटा सूची में भी मेरा नाम दर्ज था परंतु बिचौलियों को पैसा नहीं देने के कारण सरकारी आवास योजना की लाभ से वंचित रह जता हूं ।मैं काफी ग़रीबी ताथा शरीर से आश्वस्त रहने के कारण मैं अपने से आवास बनाने में सक्षम नहीं हूं बरसात के दिनों में जब झोपड़ी के अंदर पानी चुने लगता हैं तो पूरे परिवार रात हमलोग जाग कर बिताते हैं इस संबंध में पूछे जाने पर पंचायत के मुखिया विजय राम ने बताया कि उक्त लाभुक द्वारा अबुआ आवास हेतु जनता दरबार में आवेदन दिया गया था परंतु ऑपरेटर द्वारा इस आवेदन को एंट्री नहीं किया गया वहीं बीडीओ राकेश सहाय ने बताया कि ऐसे योग्य व्यक्ति को सरकारी आवास का लाभ नहीं मिलना दुख का विषय है मैं तत्काल जांच करा कर अंबेडकर आवास योजना का लाभ दिलाऊंगा।