शिक्षकों को दी गई चेतावनी पर क्यों ? पढ़े खबर विस्तार से।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने मंगलवार को प्रखंड के तीन मतदान केंद्र व एक स्कूल का औचक निरीक्षण किए।बीडीओ ने बूथ संख्या 65 उप स्वास्थ्य केन्द्र पिपरडीह का पहला निरीक्षण किया जिसमें बीएलओ पुष्पा देवी का कार्य सराहनीय था।उसने शिफ्टेड और मृत मतदाताओं को हटाने के लिए कूल 32 फॉर्म 7 का एंट्री किया था और उसकी उपलब्धि शत प्रतिशत पाई गई।। जबकि बूथ संख्या 66 राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटनियां पूर्वी भाग के बीएलओ सविता देवी एवं बूथ नंबर 67 मध्य विद्यालय चटनियां पश्चिमी भाग की बीएलओ रेखा देवी का कार्य बेहद असंतोष जनक पाया गया।। उनके द्वारा गंभीरता पूर्वक मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को पूरा नहीं किया जा रहा है।। उनके विरुद्ध स्पष्टीकरण निर्गत किया गया है कि क्यों नहीं उनको सेविका के मूल पद से बर्खास्त कर दिया जाए। उनके द्वारा मृत और शिफ्टेड मतदाताओं को हटाने के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य नहीं किया जा रहा है।साथ ही बीडीओ ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटनियां स्कूल का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि अधिकांश बच्चे अपने क्लास रूम में नहीं थे। जबकि कुल आठ शिक्षकों में कुल 7 शिक्षक उपस्थित थे व एक शिक्षक आकस्मिक अवकाश में थे।विद्यालय प्रभारी दुर्गा राम को स्कूल में शैक्षणिक वातावरण बहाल करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बच्चों के भविष्य से नहीं खेलने के लिए उपस्थित सभी शिक्षकों को चेतावनी दी गई और कहा गया कि अपना फर्ज और दायित्व ईमानदारी से निभाएं जो बच्चे उनके भरोसे स्कूल आ रहे हैं उनकी जिंदगी बर्बाद नहीं करें।स्कूल का शैक्षणिक वातावरण बहुत निराशा जनक पाया।साथ हीं स्कूल में आकस्मिक अवकाश पंजी संधारित नहीं था।मौके पर चटनियां पंचायत मुखिया प्रतिनिधि लल्लू यादव,प्रखंड कोर्डिनेटर उमंग पाण्डेय सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!