गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतीला पंचायत भवन के सभागार में पंचायत के युवा मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष अमित कुमार दुबे के अध्यक्षता में सभी सेविका, सहायिका तथा जल सहिया के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक के दौरान युवा मुखिया अमित कुमार दुबे ने सभी को सख़्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी सेविका, सहायिका, सहिया तथा जलसहिया सरकार द्वारा संचालित योजनाओं तथा पंचायत के अधीन योजनाओं तथा कार्यों को अपने जिम्मेदारी पूर्वक और सही तरह से सुचारु रूप से चलाने का कार्य करें मुखिया अमित कुमार दुबे ने कहा कि किसी भी सहिया,सहायिका, सेविका या जलसहिया किसी का भी अपने कार्य में हुए थोड़ा लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। मुखिया अमित कुमार दुबे ने कहा की आप सभी लोग बहुत अच्छे और सुलझें हुए लोग हैं और अबतक अपना कार्य बख़ूबी निभाते आए हैं लेकिन फिर भी एक बार आप सभी को यह बताना चाहता हूं। की पूरे पतीला पंचायत में पंचायत के विकास कार्य में हो रही लापरवाही को मैं बर्दास्त नहीं करुंगा अगर कोई लापरवाही करते पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जायेगा मौके पर उपस्थित बेलहथ की सेविका जयंती कुसुम, सहिया रीना देवी, सेविका अनुमा देवी, बैजन्ती देवी, सेविका संगीता देवी, चोका की सहायिका गीता देवी, सहायिका जैतून खातून, सहायिका, सीमा देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।