गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम लला दुबे के नेतृत्व में भाजपाइयों ने मंगलवार को महामहिम राज्यपाल के नाम छः सूत्री मांग पत्र बीडीओ राकेश सहाय को सौंपा।मांग पत्र में उल्लेखित करते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों से कांडी प्रखंड सहित जिले के किसान सुखाड़ का दंश झेल रहे हैं।झरखण्ड सरकार के उदासीनता रवैया के कारण अभी तक यहां के किसानों को कोई राहत कार्य नही मिला है।गरीब किसान लगातार तीन वर्षों से कर्ज महाजन लेकर कृषि कार्य कर भी रहे हैं वह भी सुखाड़ की भेंट चढ़ जा रहा है साथ ही नीलगाय व जंगली सुअर से कृषि उपज बर्बाद हो जा रहा है।अतः अभियान चलाकर सुखाड़ राहत कार्य से किसानों को राहत पहुंचाई जाए।किसानों के बीच मुफ्त में खाद व बीज उपलब्ध कराई जाए ।सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त में बिजली दिया जाए।जंगली जानवरों से खेती बचाने के लिए ठोस कदम उठाया जाए।प्रत्येक किसान के खेत में डीप बोर दिया जाए।कृषि कार्य को मनरेगा से जोड़ने के लिए मांग पत्र सौंपा गया।मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह,विनोद प्रसाद,मोती लाल यादव उपस्थित थे।