मिथिलेश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट.
कुटुम्बा औरंगाबाद। आज दिनांक 13/07/2024 जय जवान जय किसान का नारा देने वाले देश में किसानों के विरोध के बावजूद भारतमाला परियोजना अंतर्गत बन रहे वाराणसी – कोलकाता ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शनिवार को प्रारंभ कर दिया गया। कार्यालयों में न तो किसानों की बात सुनी जा रही है और न ही आला अधिकारियों द्वारा उनकी समस्या का निष्पादन का प्रयास किया जा रहा है। संवैधानिक नियम और अधिकारों के अनुसार अपने हक का मांग करने वाले किसानों की जमीन गैर संवैधानिक तरीकों से हड़पने का प्रयास किया जा रहा है।अधिग्रहण से प्रभावित बेनी गांव के किसान अशोक सिंह ने बताया कि नवीनगर प्रखंड की अंचल अधिकारी निकहत परवीन शनिवार को प्रशासन के साथ बेनी गांव पहुंचीं और किसानों को संवैधानिक नियमों के विरुद्ध तर्क और प्रशासन का भय दिखाकर निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर अंचल अधिकारी किसानों को समझा रही है कि आप जमीन के मालिक नहीं किराएदार हैं। सरकार को जब जरूरत होगी आपकी जमीन का अधिग्रहण कर लेगी। अंचल अधिकारी के इस बयान को किस गैर जिम्मेदाराना और संवैधानिक नियमों के विरुद्ध बताकर उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। श्री सिंह ने बताया कि औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड अंतर्गत नेशनल थर्मल पावर परियोजना अंतर्गत अधिग्रहित मालिक और आम गैर मजरूआ जमीन के किसानों को मुआवजा दिया गया है। फिर भी सरकार हमारे साथ दोहरी नीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि किसान उचित मुआवजा के बगैर एक इंच भी जमीन नहीं देंगे। यह संवैधानिक तरीके से अपनी मांगों को लेकर लड़ाई लड़ते रहेंगे।