गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना परिसर के सभागार में शुक्रवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति बैठक की आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने की। बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हमेशा से मुहर्रम का पर्व मनाया जाता है रहा है, ठीक उसी प्रकार इस बार भी मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शोसल मीडिया पर अफवाह कोई नहीं फैलाएगा। साथ ही कहा कि डीजे का प्रयोग नहीं करना है। यदि किया भी गया तो ध्वनि न्यूनतम होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा लगे कि कोई असमाजिक तत्व शांति भंग करना चाहता है तो पुलिस को फौरन सूचना दें। ताकि ठीक समय पर पुलिस बल पहुंचकर बिगड़ रहे माहौल पर रोकथाम लगा सके। वहीं थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर सभी चौक चौबंद पर पुलिस तैनात रहेगी। यदि कहीं कोई अप्रिय घटना की जानकारी किसी को मिले तो उसे फौरन मुझे सूचित करें, न कि उसे शोसल मीडिया पर फैलाएं। वहीं उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अवफवाह फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।जबकि प्रखण्ड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय व भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलला दुबे ने भी संबोधित किया।वहीं मौके पर उपस्थित कांडी मुखिया विजय राम, पतीला मुखिया अमित दुबे, राणाडीह मुखिया ललित बैठा, युवा समाजसेवी बाबू खान, जवाहर राम, शौकत अंसारी, शशिरंजन दुबे, विनोद प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता, इस्राइल अंसारी, अलीमुद्दीन खलीफा, इदरीश अंसारी, इम्तियाज अंसारी, विनोद चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।