सासाराम :-श्री कृष्णा हरे-हरे, जय श्री राधे, जय जगन्नाथ के जयकारों और मधुर ध्वनियों से शनिवार को शहर गूंज उठा. बैंड-बाजे, लोक वाद्य यंत्रों की धुनों पर हजारों भक्त आस्था में डूबे हुए दिखे.मौका था भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का. रथयात्रा में भगवान श्री जगन्नाथ के दर्शनों के लिए हजारों लोग उमड़े .रथयात्रा का उद्घाटन इस्कॉन मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह उर्फ चुनु सिंह, संतोष कुमार विजय, रमेश कुमार पांडेय, पटना इस्कॉन के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ,बेणु विजय दास, सासाराम इस्कॉन के प्रबंधक भक्त वत्सलय दास व डॉ. दिनेश शर्मा ने संयुक्त रुप से किया. शहर के बेदा स्थित सूर्य मंदिर परिसर से दोपहर करीब दो बजे भगवान जगन्नाथ, बलदेव व देवी सुभद्रा गाजे-बाजे के साथ रथ पर सवार होकर निकले. रथयात्रा के पूर्व भगवान जगन्नाथ, बलदेव व देवी सुभद्रा को मुकुट, मोर पंख, रंग-बिरंगे आभूषण से सजाया गया. साथ ही आकर्षक व मनोरम रूप से सजे रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण किया रथयात्रा शहर के गीताघाट कॉलोनी मोड़, बिजली ऑफिस, फजलगंज,बैक कॉलोनी मोड़, कचहरी, करगहर मोड़, पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए, गौरक्षणी, कुराइच महावीर स्थान होते हुए लालगंज पहुंचा. जहां पूजा-अर्चना व आरती के साथ रथयात्रा संपन्न हुआ. इसके बाद प्रसाद वितरित किया गया. भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. रथयात्रा जिधर से गुजरी श्रद्धालु उनके रथ को छूने को बेताब नजर आए. उमस के बावजूद श्रद्धालुओं में रथयात्रा के प्रति उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई. रथयात्रा जिस रास्ते से गुजरी लोग भगवान का आशीर्वाद लेते हुए खुद भी शामिल होते नजर आए. भीड़ बढ़ती गई और उत्साह भी बढ़ता गया. भक्ति गीतों पर पुरुष के साथ महिलाएं व बच्चे भी झूमते नजर आए. रथयात्रा के मद्देनजर प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए थे.