फाइनेंस कंपनी में लोन लेने आयी महिलाएं कार्यालय में तालाबंद देख भड़की,हुआ हंगामा.

सासाराम :-सासाराम-चौसा पथ पर सियाडीह के समीप शुक्रवार की दोपहर समूह का लोन लेने आयी महिलाएं फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में ताला लटका देख भड़क गयी. जब फाइनेंस कंपनी के एक भी कर्मी कार्यालय के समीप नहीं दिखे तो महिलाएं हंगामा करने लगी.जिसके के कारण थोड़ी देर के लिए सड़क पर भीड़ जमा हो गयी. और जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. समूह का लोन लेने आयी महिला बैजला निवासी पिंकी देवी ने कहा कि कंपनी के लोगों ने उमंग फाइनेंस का नाम बता कर बोले कि की हमारे यहां महिलाओं को 70 हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है. जिसे दो साल तक किस्त में चुकाना होगा. समूह के लोन के लिए प्रति महिला तीन हजार रुपये ऑनलाइन डलवा लिये. जब शुक्रवार को हमलोग समूह का लोन लेने के लिए पहुंचे तो कार्यालय में ताला बंद कर कर्मी भाग गये.वहीं नोखा के लेवड़ा गांव निवासी रिता देवी ने कहा ने हम लोगों को झांसा देकर एक समूह से करीब 30 से 40 हजार रुपये ले उड़े है.ऐसा लग रहा है कि हमसभी महिलाओं को पैसा लेकर फाइनेंसकर्मी भाग निकले है. कोई भी कर्मचारी फोन नहीं उठा रहे है. वहीं करगहर के धनेज गांव से आयी सदरुन खातुन ने कहा कर्मियों का ने19 महिला का समूह बनाया. 19 महिला से तीन-तीन हजार रुपये कुछ कैस व कुल ऑनलाइन पैसा जमा कराये.उसके बाद से फाइनेंस कर्मी न कार्यालय आये नाहीं फोन उठा रहे है. वहीं अकोढ़ीगोला के केशव बिगहा निवासी चिंटू शर्मा की पत्नि सोनी कुमारी ने बताया कि फाइनेंस कर्मियों ने हमलोगों का 15 महिलाओं का एक समूह बनाया था.जिसके लिए प्रति महिला तीन-तीन हजार रुपये लिये है.लेकिन, लोन नहीं दिये और भाग निकले. इससे से ऐसा प्रतित हो रहा है कि फाइनेंस के नाम पर झांसा देकर फाइनेंस कर्मी भाग निकले. हमसभी महिला जिस नंबर पर पेमेंट किये है उस नंबर पर केस करेंगे. हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी महिला ने कोई आवेदन थाने में नहीं दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!