गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय तथा उच्च विद्यालय खरौंधा के लगभग चार दर्जन छात्राओं ने शुक्रवार को कांडी प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ राकेश सहाय का घेराव किया विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्राओं ने आरोप लगाई की सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में फॉर्म भरवाने के नाम पर बेलहत गांव के आंगन बाड़ी सेविका जयंती कुसुम तथा उसके पति देवेंद्र चंद्रवंशी द्वारा बड़े पैमाने पर एक हजार से बारह सौ रुपए की अवैध वसूली की जा रही है जो छात्रा पैसे नहीं देती है उसे सेविका द्वारा उक्त आवेदन फॉर्म पर हस्ताक्षर मुहर नहीं किया जाता बल्कि उक्त फॉम को फेक दिया जाता है जिससे परेशान होकर सभी छात्राओं ने पतीला पंचायत के मुखिया अमित कुमार दुबे के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पर बीडीओ का घेराव किया साथ ही छात्राओं ने बीडीओ से सेविका तथा उसके पति पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की इस सम्बंध में बीडीओ राकेश सहाय ने बताया की यह बहुत ही शर्म की बात है की विद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओं के साथ सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में आवेदन फॉर्म भरने के नाम पर हस्ताक्षर मुहर करने के लिए अवैध पैसे की वसूली की जा रही है मैं उक्त सेविका को बर्खास्त करने हेतु उपयुक्त गढ़वा के नाम लिखित रूप से अनुशंसा कर भेजा जाएगा । साथ ही सेविका और उसके पति को बुला कर बीडीओ द्वारा फटकार लगाई गई वहीं मुखिया अमित कुमार दुबे ने कहा कि यदि सेविका के खिलाफ बीडीओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो मजबूरन बाध्य होकर सभी छात्राओं के साथ उपयुक्त गढ़वा से मुलाकात कर न्याय का गुहार लगाऊंगा ।बीडीओ का घेराव में शामिल छात्रा ज्योति कुमारी, श्वेता कुमारी, बेबी कुमारी, प्रियंका कुमारी, गीता कुमारी, प्रिया कुमारी, पम्मी कुमारी, ऋतु कुमारी, रानी कुमारी, सुषमा कुमारी, मधु कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रिंकी कुमारी, शिल्पा कुमारी, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, पुनीता कुमारी, खुशी कुमारी, दुर्गा कुमारी, काजल कुमारी, कंचन कुमारी, ऋतु कुमारी, जोती कुमारी समेत कई छात्रा उपस्थित थी।