गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतरिया पंचायत सड़की गांव में दिन गुरुवार को आजाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव सह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता सिराज ख़ान ने अपने कार्यकर्ताओं से के साथ चुनावी मुद्दा को लेकर एक बैठक किया गया ।जिसमें कांडी प्रखंड से मुख्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया सभी ने बारी-बारी से अपनी विचार को रखा एवं साथ देने की बात कही वहीं सिराज ख़ान से पुछे जाने पर उन्होंने ने कहा कि आज चालिस वर्षों से विश्रामपुर विधानसभा में दो ही लोग राज किए ताड़ पर से खजुर पर ही विश्रामपुर विधानसभा में हुआ है लेकिन आज भी विश्रामपुर विधानसभा विकास के नाम पर अछूता है। व कहा कि जनता अब जान चुकी हैं वहीं हम चन्द्रशेखर जी के हाथों को मजबूत करने के लिए गांव गांव में घुम कर लोगों को बताने का काम कर रहे है ।ताकि लोग अपने हक अधिकार के बारे जाने व समझें आज़ झारखंड राज्य को अलग हुए चौबीस वर्ष हो गया लेकिन आज़ भी झारखंड सबसे गरीब राज्य है जबकि यहां सबसे अधिक खनिजों का भंडार है उसके बाद भी लोग झारखंड राज्य से प्रतिदिन हजारों लोग बाहर राज्य में काम के तलाश में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं , जबकि पुरे भारत देश में तीस पर्सेंट खनिज पदार्थ झारखंड राज्य से जाता है फिर भी गरीबी में नंबर वन पर झारखंड राज्य है ,व उन्होंने ने कहा कि चाहे भाजपा की सरकार हो या जेएमएम का सरकार सभी ने झारखंड राज्य को लुटने का काम किया है, वहीं लाल मोहम्मद से पुछे जाने पर उन्होंने ने कहा कि आज़ हमारे देश को आजादी से लेकर अभी तक हमारे गांव में सड़क बिजली पानी शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में हमेशा से जुझ रहा है लेकिन कोई विधायक सांसद देखने नहीं आते हमारी वोट लेकर जाते हैं कि हम आपका विकास करेंगे लेकिन हमारी क्षेत्र का विकास नहीं विनाश की ले जा रहे हैं यह बड़ी दुर्भाग्य है आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण सांसद में गरीबों के हक़ अधिकार की बात उठा रहे संविधान के रक्षा कर हम सबों को गरीबों को न्याय दिलाने में मदद कर रहे हैं इस लिए हम सब मिलकर सिराज ख़ान को विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीताने का काम करुंगा एवं चंद्रशेखर रावण के हाथों को मजबूत करने का भरपूर सहयोग करुंगा व करता रहुगा। वहीं मौके पर उपस्थित, गढ़वा जिला महासचिव कृष्णा राम ,भीम आर्मी जिला संगठन सचिव प्रवीण कुमार, मिडिया प्रभारी चन्दभूषण आजाद, युवा अध्यक्ष, सलमान खान, भीम आर्मी कांडी प्रखंड अध्यक्ष बब्लू रवि,बीटू कुमार,लाल मोहम्मद खान, इस्माइल खान,आलम खान, भोला खान,समजाद ख़ान उमेश राम, इत्यादि कई लोग मौजूद थे।