ATH NEWS 11:-कैंप कमांदेड कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक के द्वारा कैमूर के दिल्ली पब्लिक स्कूल भभुआ में एन.सी.सी के दश दिवसीय शिविर लगाया गया है पिछले पांच दिनों से चल रहे इस कैंप में आज गया ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीतीश विष्ट का शिविर में आगमन हुआ जिसमे पहले कैडेटों के द्वारा उनका बैंड बाजा और आरती से स्वागत किया गया फिर एन.सी.सी कैडतो द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर समान बायक्त किया गया फिर कैंप कैंप के सभी क्लास रूम में जाकर कैडेटों से बात चीत किए इसी दौरान कूक हाउस स्टोर में भी निरीक्षण किए साथ ही साथ खाना पर भी कैडेटों से बात चीत किए। CATC VIII शिविर के देवरान भिविन प्रक्षिण चलते हुए गया से आए हुए ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीतीश विष्ट ने प्रक्षिण कार्य का सरहन्य किए । गया से आए हुए ARO ( सेना भर्ती कार्यालय) के टीम सूबेदार मेजर H.N सिंह, हवलदार अमित सिंह के द्वारा अग्निवीर में कैसे इंट्री करना है और उसमे क्या क्या क्वालिफेक्शन चाहिए और एन.सी.सी A,B,C सर्टिफेक्ट से क्या क्या फायदा है।
*भारतीय सेना अग्निवीर में क्या योग्य होना चाहिए।*
1.अग्निविर जनरल ड्यूटी सभी सेनांग के लिए 17.5 से 21 वर्ष (अग्नीवीर जनरल ड्यूटी महिला सेना पुलिस 17.5 से 21#.) वर्ष होना चाहिए और क्वालफेशन दसवीं / मैट्रिक परीक्षा कुल मिलाकर 45% अंकों और प्रत्येक विषय में 33% अंक के साथ उत्तीर्ण की हो। ग्रेडिंग प्रणाली अपनाने वाले बोर्ड के लिए अलग-अलग विषयों में कम से कम ‘डी’ ग्रेड (33%-40%) या अलग-अलग विषयों में 33% अंकों के साथ ग्रेड और समग्र पूर्णांक सी-2 ग्रेड या समकक्ष जो कुल मिलाकर 45% के बराबर हो। नोटः वैध हल्के मोटर वाहन (एल एम वी) ड्राइविंग लाइसेंस धारक उम्मीदवारों को ड्राइवर की आवश्यकता होने पर प्राथमिकता दी जाएगी। अग्निवी ( तकनीकी) सभी सेनांंग, अग्निविर कार्यालय सहायक ( क्लर्क) स्टोर कपीर तकनीकी ( सभी सेनांग ), अग्निवीर ट्रेडसमैन दसवीं कक्षा उतऋण ( सभी सेनांग), अग्निवीर ट्रेडसमैन आठवीं कक्षा उतऋण(सभी सेनांग )
फिर भारतीय सेना कमीसन ऑफिसर में एन.डी.ए, 10+2 टी ई एस,आई एम ए , एस एस सी, एन.सी.सी विशेष भर्ती , एस एस सी (जैग) , टी जी सी , एस एस सी तकनीकी के बारे में विस्तार से बताएं मौके पर + 2 उच्च विद्यालय के कैंप के द्वारन्न कैंप एटिटेंट फर्स्ट ऑफिसर चांद कुमार कैंप क्वार्टर मास्टर ऑफिसर थर्ड ऑफिसर संतोष कुमार,CTO ओमप्रकाश कुमार , सुनील कुमार GSA लक्ष्मी कुमारी , परमिला पांडे , सूबेदार मेजर उमेश कुमार , सूबेदार टेक बहादुर छेत्री, नायक सूबेदार परसा राम , BHM ओमप्रकाश सैनी सीनियर कैडेट कृष्णा कुमार , प्रियांशु कुमार ,राजश्री कुमारी , सत्यम सिंह कैडेट दुर्गेश कुमार के साथ कुल 602 कैडेट सामिल रहे जिसमे 105 कैडेट गया और औरंगाबाद में प्रक्षियण ले रहे ।