छात्र राजनीति द्वारा शिक्षा में सुधार लाने हेतु सात दशकों से बहुमूल्य योगदान दे रही है अभाविप : प्रिन्स सिंह

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

 

एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का 76वां स्थापना दिवस व राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में कांडी नगर मंत्री प्रिन्स कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखण्ड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वृक्षारोपण एवं विचार संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय परिसर में दर्जनों फलदार व इमारती पौधे लगाए गए तत्पचात संगोष्ठी आयोजित की गई।
वहीं संबोधित करते हुए नगर मंत्री प्रिन्स कुमार सिंह ने कहा कि वातावरण स्वच्छ होगा, तभी हम सब स्वस्थ रह सकते हैं । वातावरण स्वच्छता का सीधा सा नाता पेड़ पौधों से है, ऐसे में हम सभी को मिलजुल कर पेड़-पौधे लगाकर अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए प्राकृतिक संसाधनों की सौगात देनी होगी।
कहा की विद्यार्थी परिषद् स्थापना काल से ही विश्वविद्यालय, महाविद्यालय इकाई से लेकर प्रदेश एवं राष्ट्रीय पटल पर विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान का काम विश्व के सबसे विराट छात्र संगठन अभाविप का है। स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को आत्मसात् कर चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण की अवधारणा को मूर्त रूप देने का काम अभाविप स्थापना काल से ही करती आयी है।अनवरत 76वर्षों से ज्ञान-शील-एकता के मंत्र को धारण कर राष्ट्र पुनर्निर्माण के लिये युवाओं का मार्गदर्शन कर रही है, एवं छात्र राजनीति के द्वारा शिक्षा में सुधार लाने हेतु लगभग सात दशकों से अपना बहुमूल्य योगदान दे रही है।
वहीं विद्यालय के वार्डेन आर उषा कुमारी ने कहा की वृक्ष कार्बन डाइआक्साइड लेते हैं और इसके बदले में आक्सीजन छोड़ते हैं। यह आक्सीजन हमारी प्राणवायु है। उन्होंने कहा कि प्रकृति जल, जंगल और जमीन के बिना अधूरी है। हमें पौधे लगाने के साथ-साथ इनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। धरती पर मानव जीवन को बचाने और सृष्टि के संरक्षण के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए।
संगोष्ठी में अन्य शिक्षक शिक्षिका व अभाविप कार्यकर्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया।

मौके पर नगर सह मंत्री लक्की कुमार, सदस्य तन्मय पांडेय, हार्दिक मिश्रा, सिपु कुमार सहित विद्यालय के शिक्षिका पूजा मिश्रा, दीपशिखा टोट्पो, प्रियंका कुमारी शिक्षक बसंत राम, श्रवण मेहता, हरिद्वार मिश्रा, मदन कुमार तथा खुशबू, ज्योति, पिंकी, सहित सैकड़ों की संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!