सासाराम:-मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन से लेकर पुलिस महकमा संयुक्त रूप से पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा. इसको लेकर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा व डीजीपी राजवेन्द्र सिंह भट्टी ने बुधवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक किया. जिसमें उक्त वरीय पदाधिकारियों ने मोहर्रम पर्व में मुकम्मल विधि व्यवस्था संधारण व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि विगत त्योहार के अवसर पर उत्पन्न हुए समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सभी बिन्दु, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील क्षेत्र स्थलों पर सतत निगरानी रखते हुए समुचित कार्रवाई पूर्व से करना सुनिश्चित करेंगे. ताकि किसी प्रकार का असामाजिक तत्वों द्वारा व्यावधान वो घटना को अंजाम नहीं दिया जा सके. सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मोहर्रम त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए अधिक से अधिक संख्या में बन्धपत्र निर्गत करते हुए विधि सम्मत कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे. थानावार डाटा भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे कि किस थाना के द्वारा कितने असामाजिक तत्वों संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. वहीं मोहर्रम पर्व के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस निर्धारित रूट के अनुसार ही निकालने होगी. इसके लिए मुख्य सचिव ने डीएम व एसपी को सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान रूट चाट निर्धारित करते हुए उसका सत्यापन कर शिफ्टवार अनुज्ञप्ति सतत समय निर्धारित करते हुए समय सुनिश्चित करेंगे. साथ ही जुलूस में शामिल होने वाले व्यक्ति, फोटो, मोबाइल नम्बर अन्य पूर्ण सूचनाए अंकित करना सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा जुलूस के दौरान कोई भी घातक हथियार शस्त्र के प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करेंगे. इसी तरह उक्त वरीय पदाधिकारियों ने पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए कई निर्देश दिया. वीसी में डीएम नवीन कुमार, एसपी विनीत कुमार, एडीएम चंद्रशेखर प्रसार सिंह आदि अधिकारी शामिल थे.