संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP:-आज दिनांक को निरीक्षक प्रभारी /गया के नेतृत्व RPF/GAYA, GRP/GAYA के अधिकारी व जवानों एवं रेलवे चाइल्ड लाइन गया के स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से रेल परिसर मे जन-जागरण अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाते हुए (प्लेटफॉर्म,सर्कुलेटिंग एरिया,प्रतीक्षालय, फुटओवर ब्रिज & पीएफ पर खड़ी गाड़ियों में लाउड हेलर के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने,चलती गाड़ी में न चढ़ने और न उतने,यात्रा के दौरान सहायता हेतु या गाड़ियों/स्टेशन परिसर में कोई लावारिस बस्तु/सामान दिखने या कोई आपराधिक गतिविधि दिखने पर रेलवे हेल्पलाइन नं०-139 का उपयोग कर रेलवे को सूचित करनें,महिला कोच में केबल महिला यात्री ही यात्रा करने, पायदान पर बैठ कर यात्रा ना करने,अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार न करने,सदैव स्टेशन पर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए उपरिगामी पुल का प्रयोग करने,बिना उचित और पर्याप्त कारण के गाड़ियों में चेन पुलिंग ना करने, नशाखुरानी से बचाव, मानव/बाल तस्करी एवं यात्री सम्बंधित अन्य अपराधों के संबंध में यात्रियों को जागरूक किया गया।